Facebook का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

फेसबुक सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी है. इसे हर कोई इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप इसके मालिक के बारे में जानते है, बहुत कम लोगों को पता है. तो चलिए आज इस लेख में जानते है की Facebook का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है.

वैसे तो आपने बहुत सारी सोशल मीडिया साईट इस्तेमाल किया होगा और आज दुनिया में सोशल मीडिया साईट की कमी नहीं है. लेकिन फेसबुक की कहानी कुछ अलग ही है इसके बारे में निचे विस्तार में बात करेंगे ताकि आपको इसके पीछे की पूरी कहानी का पता लग सके.

मैंने अपना फेसबुक का अकाउंट साल 2009 में बनाया था उस समय शायद आप लोग जानते भी नहीं होंगे की फेसबुक नाम की भी कोई चीज है.

उस समय भारत में ज्यादातर इसका इस्तेमाल एक दुसरे से कनेक्ट होने के लिए या दोस्त बनाने और फेसबुक के जरिये मैसेज करने के लिए किया जाता था. अब आप सोच रहे होंगे की आज भी इसका इस्तेमाल इसीलिए किया जाता है लेकिन यह सच नहीं है.

समय के साथ साथ लोग भी बदलते गए और लोगों के साथ फेसबुक भी बदलता गया, और लोगों का इसे इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल लिया इसे अपने बिज़नेस और पर्सनल कार्यों के लिए भी इस्तेमाल करने लगे.

बहुत से लोग आज भी इसका इस्तेमाल सिर्फ मजोरंजन और दोस्त बनाने के लिए करते है. वैसे इसमें आप फोटो, विडियो और टेक्स्ट मैसेज सब कुछ कर सकते है. अब तो इसमें आप लाइव चाट और स्टोरी का भी इस्तेमाल कर सकते है.

READ  लक्मे किस देश की कंपनी है - Lakme Kis Desh Ki Company Hai

लेकिन आज इस समय फेसबुक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बिज़नेस और फेसबुक से पैसे कमाने के लिए किया जाता है. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में आप हमारी दूसरी पोस्ट में पढ़ सकते है.

चलिए अब आप इसके मालिक के बारे जानने के बहुत इच्छुक हो रहे होंगे तो आपको इसके शुरू करने के पीछे किसका हाथ था और Facebook को किसने बनाया था, इसकी जानकारी लेते है.

Facebook का मालिक कौन है

फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg है. इन्होंने इसकी खोज फरवरी 2004 में की थी. और फेसबुक में CEO के पद पर कार्यरत है. इन्होंने इसकी चाबी अपने हाथ में ही रखी है. आज तक फेसबुक में खुद अपनी कंपनी का कार्य संभाल रहे है.

इनका नाम टॉप 10 अमीर व्यक्तियों में आता है. इनका जन्म 14 मई 1984 को न्यूयार्क अमेरिका में हुआ था. अपनी कड़ी मेहनत और लगन से फेसबुक का नाम इतनी बड़ी कंपनी के रूप में उभरा है. Facebook दुनिया में सबसे बड़ी कंपनियों में तीसरे नंबर पर आता है.

जिसमे पहला गूगल और दूसरा यूट्यूब का नंबर है. दुनिया की तीसरे नंबर पर फेसबुक को लाने में Mark Zuckerberg की बहुत कड़ी मेहनत रही है.

फेसबुक मालिक का पूरा नाम

इनका पूरा नाम का Mark Elliot Zuckerberg है, फ़िलहाल इनकी कुछ सम्पति 66 बिलियन डॉलर के आसपास है. कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में इनकी काफी रूचि थी. इसी रूचि को देखते हुए इन्होंने अपनी पढाई Harvard University में शुरू की.

READ  फॉर्च्यूनर किस देश की कंपनी है - Fortuner Kis Desh Ki Company Hai

जब ये पढाई कर रहे थे उसी टाइम इन्होंने फेसबुक की शुरुआत की जहाँ लोग अपनी मनपसंद फोटो अपलोड कर सकते थे, जो बहुत कम समय में काफी लोकप्रिय हुई अब लोग बिना किसी परेशानी से एक दुसरे लोगों से कनेक्ट हो सकते थे.

फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने जनवरी 2005 तक इसके यूजर की संख्या 1 मिलियन तक पहुंचा दी थी. तब उनको समझ आ चूका था की लोगों को ऐसी साईट की काफी जरुरत है. और उन्होंने इस पर नए फीचर जोड़ने के लिए काम जारी रखा.

Facebook Kisne Banaya

आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ की फेसबुक को Mark Zuckerberg ने खुद ही बनाया था बहुत सी कंपनियों में अक्सर ऐसा नहीं होता है. क्योंकि उसे बनाने के पीछे किसी और का हाथ होता है और उसका मालिक कोई और होता है लेकिन फेसबुक को बनाने वाले भी ये खुद थे और इसके मालिक भी यही है.

Facebook Kis Desh Ka Hai

फेसबुक अमेरिका देश का है. Mark Zuckerberg अमेरिका के नागरिक है. और यह वहीँ की कंपनी है. इसका हेड ऑफिस Menlo Park, California, United States में स्थित है.

ये भी पढ़े:-

Instagram का मालिक कौन है

Youtube का मालिक कौन है

तो अब आपको यह पता चल गया है की Facebook का मालिक कौन है और फेसबुक किस देश की कंपनी है. यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी फेसबुक की इस जानकारी का पता चल सके.

ज्यादातर पूछे जानें वाले सवाल:-

  1. फेसबुक कहाँ का है?

    यह अमेरिका देश का ऐप है और इसका हैड ऑफिस भी इसी देश में है.

  2. फेसबुक कब लांच हुआ?

    इसे फरवरी 2004 को लांच किया गया था उस समय इसकी वेबसाइट थी लेकिन बाद में इसका एंड्राइड ऐप और IOS ऐप भी लांच कर दिया गया था.

  3. फेसबुक का मालिक किस देश का है?

    Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग का जन्म अमेरिका देश में हुआ था और यह इसी देश के स्थाई नागरिक है.

  4. फेसबुक के सीईओ कौन है?

    वैसे तो हर कंपनी में सीईओ कोई अन्य व्यक्ति होता है लेकिन फेसबुक के CEO इसके मालिक Mark Zuckerberg है.

Leave a Comment