इन्स्टाग्राम को शायद अपने इस्तेमाल तो किया ही होगा क्योंकि इस समय जो भी व्यक्ति थोड़ा बहुत इन्टरनेट के बारे में जानता है उसका इन्स्टाग्राम प्रोफाइल तो जरुर होगा यदि नहीं है तो भी आप अपना मोबाइल नंबर डालकर 2 मिनट में बना सकते है. बहुत स लोग यह जानना चाहते है की instagram ka malik kaun hai और यह किसने बनाया था.
इस पोस्ट में आप इंस्टाग्राम से सम्बधित सारी जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे यदि आप किसी चीज का इस्तेमाल कर रहे है या फिर करना चाहते है तो आपको उस कंपनी के बारे में या उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी तो होनी ही चाहिए.
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आप इमेज और विडियो शेयर कर सकते है. हालफिल हाल Instagram का काफी Trend आया है. पहले इसमें अकाउंट सिर्फ बड़ी बड़ी सेलेब्रिटी का अकाउंट होता था. इसे सबसे ज्यादा बड़ी बड़ी सेलेब्रिटी करती थी.

लेकिन आज के समय में इस पर लगभग सभी लोगों का अकाउंट मील जायेगा और इसे खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. Instagram का इस्तेमाल करके लोग पैसे भी कमा रहे है. इस से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए आप इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें इस लेख को पढ़ सकते है.
हाल के समय में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पकिसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करने के लिए भी खूब किया जा रहा है.
आज इंस्टाग्राम दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है. जहाँ कुछ लोग इसे मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है तो वही कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करने के लिए करते है. कुछ लोग इसका यूज़ फेमस होने के लिए करते है.
Table of Contents
Instagram Ka Malik Kaun Hai
इस समय इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ज है. लेकिन इन्होने इस इस प्लेटफ़ॉर्म को बनाया नहीं था इसे बनाने वाला व्यक्ति कोई और था जिसके बारे में निचे विस्तार से बात करेंगे.
इसे बनाने के लिए कुछ अन्य लोगों की अहम् भूमिका रही है. लेकिन पिछले कुछ सालों से फेसबुक के मालिक ही इंस्टाग्राम के मालिक है जिनका नाम Mark Zuckerberg है.
ये भी पढ़े:-
बढ़ते यूजर और पॉपुलैरिटी को देखकर साल 2012 में इसे फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ज ने इसे खरीद लिया यह डील 1 बिलियन डॉलर में हुई थी, उस समय की यह डील सबसे बड़ी डील थी.
तब से लेकर इंस्टाग्राम के मालिक यह बन गए और उसके बाद समय समय पर इसमें इम्प्रूवमेंट किया और आज पूरी दुनिया में छा गया और इसके यूजर पूरी दुनिया में है जिसे खूब इस्तेमाल किया जाता है.
Instagram Kis Ne Banaya
इंस्टाग्राम को बनाने वाले Kevin Systrom और Mike Krieger थे. केविन सिस्ट्रोम बचपन से ही टेक्नोलॉजी और कुछ नई रिसर्च में रूचि थी. यह साल 2009 में किसी कंपनी काम कर रहे थे उसी दोरान इन्हें फोटो शेयरिंग को लेकर कुछ प्रॉब्लम फेस हुई और उसी दिन से इनके मन में यह आईडिया उत्पन हुआ और इसी काम को पूरा करने में लग गए.
उसके बाद इसे कम्पलीट किया और फिर 6 अक्टूबर 2010 में Instagram को लॉन्च कर दिया और बहुत कम समय में यह लोगों में पॉपुलर होने लगा और 2012 तक इसके यूजर पूरी दुनिया में हो गए इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक ने इसे खरीद लिया.
इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है?
यह अमेरिका देश की कंपनी है, केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रिएगेर यूनाइटेड स्टेट के है और जिसने इसको ख़रीदा वह फेसबुक भी अमेरिका की कंपनी है. इसलिए Instagram अमेरिका की कंपनी है.
Instagram की History
इसे लॉन्च करने कुछ ही घंटो में इसे काफी ज्यादा डाउनलोड हुए थे. यह ऐप लोगों लोगों को काफी पसंद आ रहा था. इसमें फोटो शेयर करने के साथ साथ लोगों को फोलो करने का भी आप्शन मौजूद था इसलिए लोग इसका खूब इस्तेमाल कर रहे थे.
कुछ महीनो में इसके यूजर 5 मिलियन से भी ज्यादा हो चुके थे अब लोग फेसबुक कम और इंस्टाग्राम को ज्यादा इस्तेमाल करने लगे तब मार्क जुकबर्ज ने इसे खरीदने का फेसला किया और जब इसको ख़रीदा गया उस समय इन्टरनेट पर यह सबसे बड़ी डील थी.
Instagram Ke CEO Kaun Hai
इसके सीईओ Kevin Systrom है. जिनका जन्म 30 दिसंबर 1983 को हुआ था यह अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर और एंटरप्रीनॉर है.
शुरुआत से ही इनकी रूचि कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में थी, इन्होंने 2006 अपनी कंप्यूटर साइंस की डिग्री और इंजीनियर की डिग्री पूरी कर ली थी, उसके बाद इनको दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल में जॉब मिल गई.
जॉब के तीन साल बाद साल 2009 में गूगल को छोड़ दिया और दूसरी कंपनी में चले गए उसी दोरान इनको इंस्टाग्राम का आईडिया आया और फिर इसकी शुरुआत कर डाली.
यदि आपको हमारा instagram ka malik kaun hai ये लेख पसंद आया हो तो कमेन्ट करे और इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर जरुर करे.
नमस्ते दोस्तों में देवी वर्मा, जो की एक बी.कॉम Graduate हूँ मुझे टेक्निकल जानकारी और इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में लोगों को जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है. आप हमें फॉलो करते रहें हम आपको ऑनलाइन के बारे में नई नई जानकारी देते रहेंगे.
Team Devi Verma
nice information at your article keep sharing
instagram account delete kaise kare