फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें – Facebook Se Video Download Kaise Kare 2024

देखिए फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें, और अपने फोन या लैपटॉप में फेसबुक रील्स, स्टोरी या फोटो को कैसे सेव करे. अगर आप Facebook Reels Video Download Kaise Kare के बारे में सारी जानकारी देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है. क्योंकि यहां आपको Reels और Story विडियो डाउनलोड से जुड़ी जानकारी दी गई है.

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Facebook से रील्स और स्टोरी विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट InstaVideoSave.org है. वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी फेसबुक विडियो सेव करने की साईट मौजूद है. परन्तु इस Facebook Video Downloader साईट के जरिये आप आसानी से किसी भी फेसबुक रील विडियो या स्टोरी को अपने फोन की गैलरी में save करके रख सकते है.

इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें

How to Download Facebook Reels Videos Step by Step:-

  1. फेसबुक से विडियो ऑनलाइन फ्री में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल में InstaVideoSave.org साईट का नाम सर्च या लिंक पर क्लिक करना है.
  2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको ऊपर मेनू में फेसबुक डाउनलोडर आप्शन पर क्लिक करे और फिर Facebook App या Website से उस विडियो के शेयर बटन पर क्लिक करके विडियो का लिंक कॉपी करे, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है.
  3. इसके बाद आपको कॉपी किया हुआ लिंक InstaVideoSave.org साईट में सबसे ऊपर की साइड लिंक पेस्ट करने का बॉक्स दिखाई देगा उसमें लिंक को पेस्ट करना करे.
  4. फिर उसी बॉक्स के ठीक बगल में एक डाउनलोड बटन या आइकॉन दिया हुआ होगा उस पर क्लिक करे ऐसा करते ही फेसबुक विडियो आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन की गैलरी में सेव हो जायेगा.
READ  इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें - Instagram Video Download Kaise Kare 2024

विडियो से जुड़े सवाल देखें:-

  1. फेसबुक से रील वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

    Facebook से Reels विडियो डाउनलोड करने के लिए आपको InstaVideoSave.org पर जाना होगा और ऊपर मेनू में क्लिक करके Facebook Video Downloader पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने फेसबुक विडियो डाउनलोड करने का बॉक्स दिखाई देगा. अब इसके बाद आप फेसबुक ऐप या वेबसाइट से उस विडियो या रील्स का लिंक कॉपी करके उस बॉक्स में पेस्ट करना होगा और फिर जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो फेसबुक विडियो डाउनलोड हो जायेगा.

  2. फेसबुक की स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

    Facebook की Story विडियो डाउनलोड करने के लिए आपको फेसबुक ऐप में प्रोफाइल या स्टोरी पर क्लिक करके ओपन करे और उसका लिंक कॉपी करके InstaVideoSave.org वेबसाइट पर आकर उस लिंक को बॉक्स में पेस्ट करे और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करे, जैसे ही InstaVideoSave.org साईट में दिया हुआ डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो वह फेसबुक स्टोरी डाउनलोड हो जाएगी और आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी.

ये भी देखें:-

22 कैरेट सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव

Leave a Comment