About

About me – my name is devi verma, I am a professional blogger and digital marketer from last 7 years.

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा फिल्ड है जहाँ से आप घर बैठे या फिर कहीं भी इसे शुरू करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है. डिजिटल मार्केटिंग को सिंपल भाषा में समझे तो यह एक इन्टरनेट से पैसे कमाने का जरिया है, जिससे बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.

आज लोग इन्टरनेट का सहारा लेकर लाखों नहीं करोड़ों भी कमा रहे है, क्योंकि उन्हें यह सब बहुत पहले से ही मालूम था की इन्टरनेट से पैसा कमाया जा सकता है. आप सोच रहे होंगे की काश हमें भी इसके बारे में पहले पता होता लेकिन खैर छोड़ो अभी भी आपके पास टाइम है.

कुछ लोगों को आज भी यह पता नहीं की इन्टरनेट से पैसा कमा सकते है और अगर कोई बताये तो उस पर विश्वास नहीं कर पाते क्योंकि की उनको ये सिर्फ एक झूठ लगता, लेकिन सही कहा जाये तो इन्टरनेट से पैसे कमाए जा सकते है, But इसका आपको सही ज्ञान होना चाहिए.

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा पावरफुल Method है, जिसकी सहायता से बहुत जल्दी और बिना पैसे लगाये घर बैठे हर महीने लाखों की कमाई की जा सकती है.

अगर आप हमारा डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते है तो आप ये कोर्स घर बैठे कर सकते है, जिसमे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और इन्टरनेट से पैसे कमाने के बारे में सब कुछ सिखाया जायेगा, जिसमे आपको डिजिटल मार्केटिंग का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त होगा.

About Devi Verma

Devi Verma Boigraphy – अब में कुछ अपने बारे में बताना चाहूँगा की मैंने कैसे डिजिटल मार्केटिंग में success हासिल की जैसा की मैं पहले ही बता चूका हूँ, मैं एक ब्लॉगर और डिजिटल मर्केटर हूँ में पिछले लगभग 7 सालों से डिजिटल मार्केटिंग कर रहा हूँ.

मैंने अपने करियर में बहुत struggle किया है, मैंने अपना डिजिटल मार्केटिंग में पहला बिज़नेस domain इन्वेस्टमेंट से शुरू किया था.

काफी टाइम तक में डोमेन में इन्वेस्ट करता गया और डोमेन इन्वेस्टमेंट में म बहुत पैसा लगा चूका था लेकिन मुझे वहां से कुछ नही मिला उसके बाद मैंने ब्लॉग और वेबसाइट बनाई और साथ में डोमेन अच्छा लगता वो डोमेन buy कर लेता था लेकिन ब्लॉग में मुझे adsense का approval तो मिल गया लेकिन क्या फायदा जब वेबसाइट पर कोई Visitor ही नही आएगा तो कमाई कहाँ से होगी.

फिर मैंने एक ऐप बनाया और उसे play store पर publish कर दिया उसे मैंने सोशल मीडिया पर शेयर किया और बहुत जल्दी वो टॉप ranking में आने लग गया, उसके बाद मैंने google का प्रोडक्ट admob है जो mobile apps के लिए एक adverting प्रदान करता है, उस पर अप्लाई किया.

Google की policy का इतना ध्यान नहीं था की इसमें एक ही अकाउंट बना सकते है, मेरे पास पहले से एक ब्लॉग के लिए adsense अकाउंट था. मैंने मेरे नाम से एक adsense और admob अकाउंट बना लिया लेकिन दोनों अकाउंट मैंने अलग अलग ईमेल id से बनाये थे.

अब मेरी ऐप टॉप 10 में आनी शुरू हो गयी और दूसरी तरफ मेरे admob अकाउंट में लगभग 450 डॉलर हो चुके थे, उस टाइम adsense में identity verification नहीं करवाना पड़ता था, जैसे ही पेमेंट आने ही वाली थी और मेरा admob अकाउंट disable हो गया.

जब मन किया की क्या काम है इतना टाइम हो गया और अभी तक यहाँ से एक पैसा भी नहीं कमाया तब मन कर रहा था की इसे छोड़ दू और कोई दूसरा काम ढूंढ लूँ लेकिन फिर से हिम्मत की और फिर से काम पर लग गया उसके बाद लगातार मेरे 3-4 admob अकाउंट disable हुए जिसमे 300 – 500 डॉलर के बीच में amount थी.

अब मैंने admob को छोड़ा और मुझे एक दूसरा ad नेटवर्क मिला जिसका नाम था leadbolt इसमें मैंने अकाउंट बनाया और काफी समय बाद मुझे finally leadbolt की तरफ से 120 डॉलर के आसपास पेमेंट receive हुई.

में बहुत खुश हुआ और मुझे विश्वास भी हो गया की हाँ ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है, जो आजतक सुना ही था लेकिन आज खुद को मिलने के बाद पूरी तरह विश्वास हो चूका था.

अब मैंने उस पर और ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया उसके कुछ टाइम बाद मेरा Google Play Console का अकाउंट disable हो गया और मन फिर उदास हो गया लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी फिर से मैंने एक play console का अकाउंट बनाया और अपनी उसी ऐप में कुछ edit करके उसी ऐप को फिर से publish कर दिया.

उसके बाद मुझे एक और आईडिया मिल चूका था ऑनलाइन पैसे कमाने का मैंने उस आईडिया को यूज़ किया और अपनी ऐप में उसको implement किया और अब मुझे फिर से earning होना शुरू हो गयी जिसमे अब मुझे किसी अकाउंट का disable होने का डर भी नहीं था क्योंकि ये कमाई मुझे हर रोज मिलने लगी थी, इसमें मुझे 1-2 महीने wait करने की जरुरत नहीं थी.

उसके बाद मैंने एक वेबसाइट शुरू की जिससे मुझे अच्छी कमाई होनी शुरू हो गई अब आगे आगे डिजिटल मार्केटिंग में success मिलना शुरू हो गया और अच्छे पैसे भी आने लगे.

और आज मेरी कुछ ब्लॉग और कुछ वेबसाइट चल रही है जिनसे मेरी अच्छी खासी कमाई हो रही है चाहे में काम करूँ या फिर कुछ दिन ना भी करूं लेकिन मेरी कमाई होती रहती है.

ये एक मेरी छोटी सी डिजिटल मार्केटिंग शुरू करने से लेकर आज तक की कहानी थी, मैंने जो सीखा उसको मैंने अपने बिज़नेस में implement किया और उसका रिजल्ट बहुत अच्छा मिला.

आज मेरी ऑनलाइन कमाई लाखों में है, इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको शुरू में थोड़ी मेहनत की जरुरत होती है और बाद में अगर आप ना भी करे तो भी चलेगा. लेकिन शुरू में आपको दिन रात मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आपको सफलता मिल पायेगी. लेकिन जितना टाइम आप किसी कोचिंग और पढाई में लगाते है उसका एक हिसा भी इसमें लगा दिया जाये तो आपकी लाइफ Settle हो सकती है.

यह बहुत बड़ा future है बहुत बड़ा market है जैसे समुंदर है वैसे ही इन्टरनेट है अगर समुंदर से एक बाल्टी पानी निकाल लिया जाये तो कुछ फर्क नहीं पड़ता इसी तरह इन्टरनेट है.

इन्टरनेट से आप कितना भी पैसा निकाल सकते है, इसमें कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है, तो आप भी शुरू हो सकते है और अपना Career Digital Marketing में शुरू कर सकते है.

We provide help anyone want to make money online fully guide about blogging, digital marketing, social media marketing, youtube and business modal.

Quick Introduction About Me

devi verma

My educational qualification – B.Com

Age – 27 Years

My hobbies – Learning & Earning

Blogger From Sirsa, Haryana

I earned lot of amount from digital marketing ( Internet Marketing )

मेरी सोशल मीडिया प्रोफाइल भी देखें और हमें फॉलो करे:

Telegram

Instagram

Twitter

Linkedin

Youtube