दुनिया में बहुत सारे सोशल मीडिया साईट है जिसमे से एक ट्विटर भी काफी पॉपुलर सोशल साईट है. शायद इसका इस्तेमाल आपने कभी तो किया होगा या नही तो इसके बारे में सुना जरुर होगा लेकिन क्या आपको पता है twitter का मालिक कौन है और ट्विटर किस देश की कंपनी है.
आज इन्टरनेट का जमाना है और पूरी दुनिया में इन्टरनेट को खूब मजे से इस्तेमाल किया जाता है. चाहे किसी न्यूज़ के लिए हो या फिर किसी पर्सनल लाइफ के लिए हो इसी इन्टरनेट के जरिये हम बहुत सी साईट और ऐप का इस्तेमाल करते है. आज दुनिया में फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का बहुत इस्तेमाल होता है.
इसी तरह ट्विटर भी एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसका काफी ज्यादा यूज़ किया जाता है. इस पोस्ट में ट्विटर के बारे में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा कुछ इम्पोर्टेन्ट विषय में चर्चा करेंगे. तो आपसे गुजारिस है की इस लेख को पूरा पढ़े.
अगर Twitter की बात करे तो इसका ज्यादातर इस्तेमाल राजनीतिक और टेक्निकल विषय के लिए ज्यादा किया जाता है. इसमें सभी बड़ी बड़ी हस्तियों और VIP लोगों के अकाउंट है. और वे इस पर काफी एक्टिव रहते है.
इस समय ट्विटर की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ रही है और इसे आम लोग भी इस्तेमाल करने लगे है. इसे पूरी दुनिया में खूब इस्तेमाल किया जाता है. तो आईये जानते है ट्विटर का असली मालिक कौन है और इसके बारे में और भी बहुत कुछ.
Contents
Twitter का मालिक कौन है?
इसके मालिक Jack Dorsey है. ट्विटर को चार लोगों ने बनाया था जिनका नाम Jack Dorsey, Evan Williams, Noah Glass और Biz Stone है.
इन चारों लोगों की इसकी शुरुआत में अहम् भूमिका रही है. लेकिन इस समय ट्विटर का असली मालिक Jack Dorsey को ही माना जाता है. क्योंकि यह शुरू से ही ट्विटर में काम कर रहे है और ये वर्तमान में ट्विटर के सीईओ भी है.
ट्विटर को कैसे यूज़ करे
इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसमें आप अपना अकाउंट सिर्फ एक फ़ोन नंबर या ईमेल ID से बना सकते है. इसका अकाउंट ट्विटर की वेबसाइट पर भी बना सकते है तथा प्ले स्टोर पर या एप्पल स्टोर पर इसकी ऐप भी है जिसे डाउनलोड करके इसके जरिये भी बना सकते है.
इसका इंटरफ़ेस अन्य सोशल मीडिया से थोडा अलग है. इसमें आपको ट्विट डालना होता है मतलब इसमें आपको अपना मैसेज करने के लिए ट्विट पर क्लिक करना है और अपना मैसेज लिखकर ट्विट कर देना है.
अगर आपकी ट्विट अच्छी और लोगों को लुभाने वाली है तो ट्विटर में आपकी ट्विट बहुत जल्दी वायरल हो जाएगी. यदि इस पर किसी की ट्विट वायरल हो जाती है तो कुछ ही घंटे में आपकी ट्विट पर मिलियन में व्यू आ जायेंगे.
यह आपको किसी भी न्यूज़, लिंक और टेक न्यूज़ को शेयर करने की अनुमति देता है. जिससे लोग एक दुसरे तक अपने विचार और ज्ञान को शेयर कर सकते है.
Twitter Kisne Banaya
इसको बनाने का आईडिया सबसे पहले Jack Dorsey को ही आया था. वह एक ऐसी साईट बनाना चाहते थे जहाँ लोग अपने विचार प्रकट कर सके और लोगों के साथ कनेक्ट हो सके उनके बारे में जान सके. फिर उन्होंने ट्विटर को बनाने का फेसला किया इसे बनाने वाले वाले चार साथी थे जिन्होंने Twitter को बनाया है.
शुरुआत में इसका Twitch रखा गया थे लेकिन बाद में इसे बदलकर Twitter रख दिया गया, इसे micro-blogging भी कहा जाता है. जैक डोरसे का जन्म 19 नवम्बर 1976 को अमेरिका देश में हुआ था.
Twitter किस देश की कंपनी है
इसकी शुरुआत अमेरिका में हुई थी और इसके मालिक भी इसी देश के है इसलिए यह अमेरिका देश की कंपनी है. शुरू में इसे USA में लांच किया गया था लेकिन बाद में इसे पूरी दुनिया में लांच कर दिया गया.
ट्विटर की स्थापना कब हुई
ट्विटर को 21 मार्च 2006, को San Francisco, California, United States में स्थापित किया गया था.
ट्विटर कब लॉन्च हुआ था
इसे मार्च 2006 में बनाया गया था और इसे जुलाई में ऑफिसियल तौर पर लांच कर दिया गया था. शुरुआत में इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया था लेकिन बहुत जल्दी ही इसे पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया.
लांच होने के बाद बहुत कम समय में ही ट्विटर काफी पॉपुलर हो चूका था और लोग इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल करने लगे इसमें सबसे ज्यादा राजनेतिक और सलेबिरिटी का इंटरेस्ट काफी ज्यादा देखने को मिला था.
साल 2019 में ट्विटर के 321 मिलियन एक्टिव यूजर थे. इसने 2012 तक 100 मिलियन एक्टिव यूजर को क्रॉस कर लिया था.
Twitter का CEO कौन है
इसका सीईओ Jack Patrick Dorsey है. जो शुरुआत से ही ट्विटर की काफी देख रेख कर रहे है. इसे बनाने से लेकर इसमें इम्प्रूवमेंट और बदलाव करने में अपनी अहम् भूमिका निभाते है.
Jack Patrick Dorsey ट्विटर के अलावा एक अन्य मोबाइल पेमेंट कंपनी के Co-Founder और सीईओ भी है.
इन्हें भी पढ़े:-
अब आपको पता चल गया होगा की Twitter का मालिक कौन है? यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कमेन्ट करे और इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर जरुर करे. इस ब्लॉग में ऐसी बहुत सी जानकारी मिलेगी जिनके बारे में शायद आपको पहले नहीं पता होगा. यहाँ हम टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट से जुड़ी हर जानकारी शेयर करते है.