FAUG का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है

कुछ लोग मनोरंजन के लिए मूवी देखते है, गाना सुनते है और कुछ लोग गेम खेलना पसंद करते है. गेम में सबसे पॉपुलर PUBG था, जिसे आप सब जानते ही होंगे लेकिन पिछले दिनों इसे भारत में बेन कर दिया गया उसके बाद अब नया गेम FauG आ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है Faug का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है.

भारत के लोग मनोरंजन में कुछ ज्यादा ही रूचि रखते है, और पबजी के आने के बाद तो लोगों का Gaming में काफी ज्यादा इंटरेस्ट आने लगा और कुछ लोग तो इसके आदि होने लगे हर टाइम इसी गेम में अपना टाइम बीतने लगे. और कुछ लोग जब भी फ्री होते तो अपना ज्यादा समय इसी गेम खेलने में ही Spend करने लगे.

इस लेख को पूरा पढ़े जिसमे आपको बहुत कुछ Faug गेम के बारे में पता चलेगा और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा इस पोस्ट में इसके बारे में डिटेल में बात करेंगे ताकि बहुत से लोगों के मन में फौजी को लेकर बहुत सारे सवाल है. उन सभी सवालों का जबाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा.

कुछ लोगों के मन में यह सवाल बहुत बार आया होगा की क्या FAUG भी बेन हो सकता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की जिसकी वजह से PUBG को बेन किया गया था उस तरह इसको बेन नहीं किया जायेगा क्योंकि उसमे चीन के लोगों की हिस्सेदारी थी इसी वजह से चीनी अन्य भी बहुत सारी चीनी Apps को बेन किया गया था.

FAUG गेम कहाँ का है?

यह FAUG चीन का नहीं है, इसलिए शायद यह बेन नही होगा अब कुछ के मन में यह सवाल आया होगा की यदि यह चीन का नही है तो FAU-G गेम किस देश का है? और इसे किसके द्वारा बनाया गया है. इन सभी सवालों के जबाब आपको नीच मिल जायेंगे आप से विनती है इसे पूरा पढ़े.

FAUG एक शूटर गेम है जिसे Single और MultiPlayer मोड में खेला जा सकता है. यह एक तरह का PUBG ही है इसमें आपको लगभग इसी गेम के फीचर मिल जायेंगे.

इस गेम की लॉन्च होने की पहली न्यूज़ जून 2020 में भारत और चीन में हुई अनवन के बाद सामने आई थी. इस समय चीनी कंपनियों का बहिष्कार होना शुरू हो गया था और लोग अपने देश की चीजों को इस्तेमाल करने में ज्यादा इंटरेस्ट दिखाने लगे जिसके बाद बहुत सी भारतीय कंपनियों ने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया और इन्टरनेट पर लोगों को श्वदेशी अपनाने को कहा जाने लगा.

इसी बीच Faug ने भी इसे रिलीज़ करने की घोषणा कर दी और फिर लोगों में एक नया Pubg आने का इंतजार शुरू हो गया कुछ समय बाद PUBG को बेन कर दिया उसके बाद तो Faug आने से पहले ही बहुत पॉपुलर हो गया.

चलिए अब जान लेते है की फौजी गेम का मालिक कौन है. इसे जानने के लिए आप बहुत इच्छुक हो रहे होंगे.

READ  बायजू किस देश की कंपनी है - Byju's Kis Desh Ki Company hai

Faug का मालिक कौन है

इसके मालिक विशाल गोंडल है, FAUG को nCore Games कंपनी ने बनाया है और इसके फाउंडर Vishal Gondal है. इस कंपनी को साल 2018 में शुरू किया गया था. फौजी से पहले भी इस कंपनी ने कई गेम बनाये है. यह हमेशा यूजर के इंटरेस्ट पर काम करती है.

nCORE Games कौन है? यह एक गेमिंग कंपनी है, जिसे विशाल गोंडल द्वारा 2018 में शुरू किया गया था. इसने कई मल्टीप्लेयर गेम बनाये है लेकिन इस समय जो गेम बनाया है वह काफी शानदार है और यह PUBG Game Alternative है. जिसका लोगों को बहुत इंतजार था.

FauG Games Android और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होगा जहाँ से मुफ्त में इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

  1. FAUG गेम किस देश का है

    इसे बंगलौर में स्थित भारत की कंपनी ने बनाया है. इसे बनाने वाली कंपनी का नाम nCORE Games है. और इस कंपनी के मालिक VIshal Gondal है.

  2. FauG Game Kisne Banaya

    फौजी को nCORE Games ने बनाया है जो भारत देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय बंगलौर में है.

  3. Faug Release Date क्या है?

    इसे 26 January 2021 लॉन्च किया गया है. यह भारत के लिए वैसे भी एक स्पेशल दिन होता है. और उसी दिन FAUG ने आपनी रिलीज़ डेट को चुना है.

अब आपको पता चल गया होगा की Faug का मालिक कौन है? इसका इस्तेमाल मोबाइल में गेम खेलने के लिए किया जाता है. इस टाइप के गेम में लोगों की काफी ज्यादा रूची होती है. यूजर के इंटरेस्ट को देखते हुए बंगलौर की कंपनी ने इसे बनाया है.

READ  कैनन किस देश की कंपनी है - Canon Kis Desh Ki Company Hai

इन्हें भी पढ़े:

Amazon का मालिक कौन है

Facebook का मालिक कौन है

Leave a Comment