केसर का भाव क्या है – Kesar Ka Bhav Kya Hai 2024

देखिये आज का लेटेस्ट केसर का भाव क्या है. भारत में Kesar खेती कहाँ कहाँ की जाती है. वैसे तो आप सब जानते ही होंगे की केसर एक बहुत ही गुणकारी पौधा होता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम और आयरन पाया जाता है. इसके आलावा बिटामिन A, C और बहुत से मिनरल्स पाए जाते है. सिंपल भाषा में बताया जाये तो Safran यानि Kesar का उपयोग पूजा पाठ और हेल्थ के लिए किया जाता है.

केसर का रेट लिस्ट निचे टेबल में दे दिया गया है. यदि खेती की बात की जाये तो भारत में केसर की खेती हिमाचल प्रदेश व जम्मू और कश्मीर में की जाती है परन्तु सबसे अच्छा कश्मीरी केसर माना जाता है और यह मेहरून कलर का होता है. वैसे मार्किट में कई जगह नकली केसर भी सेल की जाती है. इसलिए आपको इसे खरीदते टाइम इस चीज का ध्यान जरुर देना है.

केसर का भाव क्या है

केसरकेसर की कीमत
1 ग्राम केसर का भाव330 रुपए प्रति ग्राम
10 ग्राम केसर का भाव3300 रुपए प्रति 10 ग्राम
1 किलो केसर का भाव3,30,000 रुपए प्रति किलो

आशा है की अब आपको केसर का भाव क्या है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी और भारत में केसर का उपयोग एक औषधि के रूप में भी किया जाता है. इसे चाय, दूध में मिलाकर या काढ़े के रूप में ले सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Safran यानि केसर काफी गरम होता है इसलिए इसका उपयोग ज्यादा मात्रा में ना करे इसके 2-3 तिनके ही काफी होते है.

READ  पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है - Pakistan Ka Kshetrafal Kitna Hai

ये भी देखें:-

Kesar Price Per Kg

Kohinoor Diamond Price

Leave a Comment