Kesar Price Per Kg in India – आज 1 किलो केसर की कीमत कितनी है 2024

देखिये आज का लेटेस्ट Kesar Price Per Kg का कितना है. और भारत में इसकी खेती कहाँ कहाँ की जाती है. वैसे तो आप सब जानते ही होंगे की केसर एक बहुत ही गुणकारी पौधा होता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इसके आलावा बिटामिन A, C और बहुत से मिनरल्स पाए जाते है. सिंपल भाषा में बताया जाये तो Safran यानि Kesar का उपयोग पूजा पाठ और हेल्थ के लिए किया जाता है.

भारत में केसर की खेती हिमाचल प्रदेश व जम्मू और कश्मीर में की जाती है परन्तु सबसे अच्छा कश्मीरी केसर माना जाता है और यह मेहरून कलर का होता है. वैसे मार्किट में कई जगह नकली केसर भी सेल की जाती है. इसलिए आपको इसे खरीदते टाइम इस चीज का ध्यान जरुर देना है.

Kesar Price Per Kg

केसरकेसर का रेट
कश्मीरी केसर की कीमत3,30,000 रुपए प्रति किलो

आशा है की अब आपको Kesar Price Per Kg के बारे में जानकारी मिल गई होगी और भारत में केसर का उपयोग एक औषधि के रूप में किया जाता है. इसे चाय, दूध में मिलाकर या काढ़े के रूप में ले सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Safran यानि केसर काफी गरम होता है इसलिए इसका उपयोग ज्यादा मात्रा में ना करे इसके 2-3 तिनके ही काफी होते है.

ये भी देखें:-

Kohinoor Diamond Price

1 Gram Diamond Price in India

READ  सऊदी अरब का कुल क्षेत्रफल कितना है - Saudi Arab Ka Kshetrafal Kitna Hai

Leave a Comment