The Kohinoor Diamond Price – कोहिनूर हीरे की कीमत कितनी है 2023

देखिये दुनिया का सबसे कीमती हीरा यानि Kohinoor Diamond Price कितना है. और कोहिनूर सबसे पहले कहाँ से निकला था क्योंकि बहुत से लोग इस बारे में काफी कुछ जानना चाहते है आज हम आपको कोहिनूर से जुड़ी कुछ खास बाते बताने जा रहे है. इस हीरे का कलर बिलकुल साफ सफ़ेद है और पारदर्शी है. जिसके कारण इस हीरे को दुनिया के बेस्ट कीमती हीरे रूप में माना जाता है.

फ़िलहाल यह हीरा ब्रिटेन की महारानी के ताज में लगा हुआ है. परन्तु बताया जाता है की कोहिनूर भारत के कर्नाटक राज्य के गोलकुंडा की किनूर खान से निकला था. परन्तु काफी लोगों का सवाल होगा की फिर यह हीरा ब्रिटेन की महारानी के पास कैसे पहुँचा तो आपको बता दें की इसके पीछे वैसे तो बहुत बड़ी कहानी है लेकिन इसे सिंपल भाषा में समझे तो कई राजाओं से होते हुए मुगलों और फिर अफ़ग़ानिस्तान के राजा शाह शुजा से होते हुए पंजाब के राजा महाराजा रणजीत सिंह जी के पास आ गया था. इन्होंने इसे अपने हाथ के कड़े और फिर पगड़ी में जड़वाकर रखा और उसके बाद कई सालों तक इनके पुरखों के पास रहा परन्तु 1849 में पंजाब ब्रिटिश के कब्जे में आ गया और तब से कोहिनूर इनके पास चला गया.

Kohinoor Diamond Price

कोहिनूर हीराकोहिनूर हीरे की कीमत
कोहिनूर हीरे का रेट10 अरब रुपए

आशा है की अब आपको Kohinoor Diamond Price के बारे में जानकारी मिल गई होगी और एक समय था जब कोहिनूर हीरा दुनिया का सबसे महँगा व कीमती हीरा था. जिसके कारण इस हीरे को पाने के लिए कई राजाओं और शासकों ने काफी जोर लगाया था परन्तु कोहिनूर को पाना इतना आसान भी नहीं था.

READ  गणेश विसर्जन कब है 2023 शुभ मुहूर्त - Ganesh Visarjan Kab Hai 2023

ये भी देखें:-

1 Gram Diamond Price in India

1kg Diamond Price in India

Leave a Comment