माइक्रोमैक्स किस देश की कंपनी है – Micromax Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है माइक्रोमैक्स किस देश की कंपनी है और माइक्रोमैक्स कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Micromax Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

माइक्रोमैक्स किस देश की कंपनी है

Micromax भारत की कंपनी है. यह इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी है. इसके संस्थापक राहुल शर्मा, विकास जैन, राजेश अग्रवाल और सुमीत अरोड़ा है. और ये भारत के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 29 मार्च 2000 को दिल्ली, अमेरिका से की थी. Micromax कंपनी का मुख्यालय Gurugram, Haryana में है इस कंपनी के सीईओ Rahul Sharma हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. माइक्रोमैक्स कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Rahul Sharma, Vikas Jain, Rajesh Agarwal और Sumeet Arora है इन्होंने माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुआत 29 मार्च 2000 में दिल्ली से की थी.

  2. Micromax कहाँ की कंपनी है?

    माइक्रोमैक्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल निर्माता कंपनी है.

  3. माइक्रोमैक्स का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Micromax का हेडक्वार्टर भारत के गुरुग्राम में है.

  4. Micromax के सीईओ कौन है?

    माइक्रोमैक्स कंपनी के सीईओ Rahul Sharma हैं.

यह भी पढ़े:

लाइफबॉय किस देश की कंपनी है

लक्मे किस देश की कंपनी है

READ  आईबॉल किस देश की कंपनी है - iBall Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment