लाइफबॉय किस देश की कंपनी है – Lifebuoy Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है लाइफबॉय किस देश की कंपनी है और लाइफबॉय कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Lifebuoy Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

लाइफबॉय किस देश की कंपनी है

Lifebuoy इंग्लैंड की कंपनी है. इस साबुन को यूनिलीवर कंपनी द्वारा बनाया जाता है जिसे भारत में हिंदुस्तान यूनिलीवर के नाम से जाना जाता है. इसके संस्थापक एंटोनियस जोहान्स जुर्गेंस, जॉर्ज शिच्ट, सैमुअल वैन डेन बर्ग और लीवर ब्रदर्स है. और ये ब्रिटिस के व्यवसायी है इन्होंने लाइफबॉय को 1894 में बनाया था. Lifebuoy कंपनी का मुख्यालय इंग्लैंड में है इस कंपनी के सीईओ Alan Jope हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. लाइफबॉय का मालिक कौन है?

    इसे यूनिलीवर कंपनी द्वारा बनाया जाता है और इसे सबसे पहले इसे 1894 में लाइफबॉय के नाम से पेश किया था.

  2. Lifebuoy कहाँ की कंपनी है?

    लाइफबॉय इंग्लैंड की साबुन निर्माता कंपनी है.

  3. लाइफबॉय का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Lifebuoy का हेडक्वार्टर इंग्लैंड में है.

  4. Lifebuoy के सीईओ कौन है?

    लाइफबॉय कंपनी के सीईओ Alan Jope हैं.

यह भी पढ़े:

लक्मे किस देश की कंपनी है

जॉन डीयर किस देश की कंपनी है

READ  ज़ूम ऐप किस देश की कंपनी है - Zoom App Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment