आईये जानते है मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स किस देश का है और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Mozilla Firefox Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.
Contents
मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स किस देश का है
Mozilla Firefox अमेरिका का है. यह एक इन्टरनेट ब्राउज़र सोफ्टवेयर व एप्लीकेशन है. इसके संस्थापक Mitchell Baker है. और ये अमेरिका के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 3 अगस्त 2005 को माउंटेन व्यू, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. Mozilla Firefox कंपनी का मुख्यालय Mountain View, United States में है इस कंपनी के सीईओ Mitchell Baker हैं.
कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-
-
मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के फाउंडर कौन है?
इसके फाउंडर Mitchell Baker है इन्होंने मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स कंपनी की शुरुआत 3 अगस्त 2005 में अमेरिका से की थी.
-
Mozilla Firefox कहाँ की कंपनी है?
मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स अमेरिका का ओपन सोर्स प्लेटफार्म है.
-
मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Mozilla Firefox का हेडक्वार्टर अमेरिका के माउंटेन व्यू में है.
-
Mozilla Firefox के सीईओ कौन है?
मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स कंपनी के सीईओ Mitchell Baker हैं.
यह भी पढ़े:
माइक्रोमैक्स किस देश की कंपनी है