आईबॉल किस देश की कंपनी है – iBall Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है आईबॉल किस देश की कंपनी है और आईबॉल कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप iBall Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

आईबॉल किस देश की कंपनी है

iBall भारत की कंपनी है. यह इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स निर्माता कंपनी है जो कंप्यूटर और फ़ोन बनाती है. इसके संस्थापक संदीप परसरामपुरिया है. ये भारत के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना सितम्बर 2001 को भारत से की थी. iBall कंपनी का मुख्यालय Mumbai, Maharashtra, India में है इस कंपनी के सीईओ Anil Parasrampuria हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. आईबॉल कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर अनिल परसरामपुरिया, सुनील केडिया, राकेश शाह, श्रेयंस डागा है.

  2. iBall कहाँ की कंपनी है?

    आईबॉल भारत की कंप्यूटर और फ़ोन निर्माता कंपनी है.

  3. आईबॉल का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    iBall का हेडक्वार्टर भारत के मुंबई में है.

  4. iBall के सीईओ कौन है?

    आईबॉल कंपनी के सीईओ Anil Parasrampuria हैं.

यह भी पढ़े:

हुंडई किस देश की कंपनी है

हुवाई किस देश की कंपनी है

READ  Twitter का मालिक कौन है और यह किसने बनाया है

Leave a Comment