क्रोम किस देश का ऐप है – Chrome Kis Desh Ka App Hai

आईये जानते है क्रोम किस देश का ऐप है और क्रोम ब्राउज़र की स्थापना किसने की थी. अगर आप Chrome Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

क्रोम किस देश का ऐप है

Chrome अमेरिका इन्टरनेट ब्राउज़र है जिसे इस्तेमाल करके लोग कुछ भी सर्च करते है इसके संस्थापक गूगल कंपनी के ओनर लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन है और ये अमेरिका के व्यवसायी है इन्होंने इस ब्राउज़र की स्थापना 2 सितम्बर 2008 को संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. Chrome कंपनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में है इस कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. क्रोम ब्राउज़र के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर गूगल कंपनी के ओनर लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन है इन्होंने क्रोम ब्राउज़र की शुरुआत 2 सितम्बर 2008 में अमेरिका से की थी.

  2. Chrome कहाँ की कंपनी है?

    क्रोम अमेरिका का इन्टरनेट ब्राउज़र है.

  3. क्रोम का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Chrome का हेडक्वार्टर अमेरिका में है.

  4. Chrome के सीईओ कौन है?

    क्रोम ब्राउज़र कंपनी के सीईओ Sundar Pichai हैं.

यह भी पढ़े:

शेवरले किस देश की कंपनी है

कैनन किस देश की कंपनी है

READ  फॉर्च्यूनर किस देश की कंपनी है - Fortuner Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment