आईये जानते है कोलगेट किस देश की कंपनी है और कोलगेट कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Colgate Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.
Contents
कोलगेट किस देश की कंपनी है
Colgate अमेरिका की कंपनी है. यह टूथपेस्ट और हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाती है. इसके संस्थापक William Colgate है और ये अमेरिका के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 1806 को न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. Colgate कंपनी का मुख्यालय New York, United States में है इस कंपनी के सीईओ Noel Wallace हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-
-
कोलगेट कंपनी के फाउंडर कौन है?
इसके फाउंडर William Colgate है इन्होंने कोलगेट कंपनी की शुरुआत 1806 में न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी.
-
Colgate कहाँ की कंपनी है?
कोलगेट अमेरिका की टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी है जो दुनियाभर में काफी पॉपुलर है.
-
कोलगेट का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Colgate का हेडक्वार्टर अमेरिका में है.
-
Colgate के सीईओ कौन है?
कोलगेट कंपनी के सीईओ Noel Wallace हैं.
यह भी पढ़े: