कैनन किस देश की कंपनी है – Canon Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है कैनन किस देश की कंपनी है और कैनन प्रिंटर कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Canon Printer Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

कैनन किस देश की कंपनी है

Canon प्रिंटर जापान की कंपनी है. यह प्रिंटर और स्कैनर बनाती है इसके अलावा लेंस, कैमरा और मेडिकल उपकरण का भी निर्माण करती है. इसके संस्थापक Takeshi Mitarai, Takeo Maeda, Saburo Uchida और Goro Yoshida है. इस कंपनी की स्थापना 10 अगस्त 1937 को जापान से की थी. Canon कंपनी का मुख्यालय ओटा सिटी, टोक्यो, जापान में है इस कंपनी के सीईओ फुजियो मितराई हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. कैनन कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Takeshi Mitarai, Takeo Maeda, Saburo Uchida and Goro Yoshida है इन्होंने कैनन कंपनी की शुरुआत 10 अगस्त 1937 में जापान से की थी.

  2. Canon कहाँ की कंपनी है?

    कैनन जापान की प्रिंटर बनाने वाली कंपनी है.

  3. कैनन का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Canon का हेडक्वार्टर जापान में है.

  4. Canon के सीईओ कौन है?

    कैनन कंपनी के सीईओ Fujio Mitarai हैं.

यह भी पढ़े:

बायजू किस देश की कंपनी है

बीएसएनएल किस देश की कंपनी है

READ  ज़ूम ऐप किस देश की कंपनी है - Zoom App Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment