शेवरले किस देश की कंपनी है – Chevrolet Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है शेवरले किस देश की कंपनी है और शेवरले कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Chevrolet Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

शेवरले किस देश की कंपनी है

Chevrolet अमेरिका की कंपनी है. यह कार व अन्य वाहन निर्माता कंपनी है इसके संस्थापक Louis Chevrolet, William Little, William C. Durant, Arthur Chevrolet, Samuel McLaughlin और Edwin R. Campbell है और ये अमेरिका के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 3 नवंबर 1911 को मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. Chevrolet कंपनी का मुख्यालय Detroit, Michigan अमेरिका में है इस कंपनी के सीईओ Mary Barra हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. शेवरले कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Louis Chevrolet, William Little, William C. Durant, Arthur Chevrolet, Samuel McLaughlin और Edwin R. Campbell है इन्होंने शेवरले कंपनी की शुरुआत 3 नवंबर 1911 में अमेरिका से की थी.

  2. Chevrolet कहाँ की कंपनी है?

    शेवरले अमेरिका की कार निर्माता कंपनी है.

  3. शेवरले का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Chevrolet का हेडक्वार्टर अमेरिका में है.

  4. Chevrolet के सीईओ कौन है?

    शेवरले कंपनी के सीईओ Mary Barra हैं.

यह भी पढ़े:

कैनन किस देश की कंपनी है

बायजू किस देश की कंपनी है

READ  गूगल पे किस देश का है - Google Pay Kis Desh Ka Hai

Leave a Comment