होंडा किस देश की कंपनी है – Honda Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है होंडा किस देश की कंपनी है और होंडा कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Honda Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

होंडा किस देश की कंपनी है

Honda जापान की कंपनी है. यह मोटरसाइकिल व कार बनाने वाली कंपनी है. इसके संस्थापक सोइचिरो होंडा और टेको फुजिसावा है. और ये जापान के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 24 सितंबर 1948 को शिज़ुओका, जापान से की थी. Honda कंपनी का मुख्यालय Minato City, Tokyo, Japan में है इस कंपनी के सीईओ Toshihiro Mibe और हौंडा इंडिया प्लांट के सीईओ Gaku Nakanishi हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. होंडा कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Soichiro Honda और Takeo Fujisawa है इन्होंने होंडा कंपनी की शुरुआत 24 सितंबर 1948 में जापान से की थी.

  2. Honda कहाँ की कंपनी है?

    होंडा जापान की मोटरसाइकिल व गाड़ी बनाने वाली कंपनी है जिसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में भी है.

  3. होंडा का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Honda का हेडक्वार्टर जापान के शिज़ुओका में है.

  4. Honda के सीईओ कौन है?

    होंडा कंपनी के सीईओ Toshihiro Mibe और हौंडा इंडिया प्लांट के सीईओ Gaku Nakanishi हैं.

यह भी पढ़े:

हिटाची किस देश की कंपनी है

हिमालय किस देश की कंपनी है

READ  ब्लैकबेरी किस देश की कंपनी है - Blackberry Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment