आईये जानते है हॉटस्टार किस देश का ऐप है और हॉटस्टार कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Hotstar Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.
Contents
हॉटस्टार किस देश का ऐप है
Hotstar भारत की ऐप है. यह एक एंटरटेनमेंट और ओन डिमांड विडियो प्लेटफार्म है जो सब्सक्रिप्शन के आधार पर चलता है. इसके संस्थापक Star India टीवी चैनल है. इस ऐप की शुरुआत 11 फरवरी 2015 को भारत से की थी. Hotstar कंपनी का मुख्यालय मुंबई, भारत में है इस कंपनी के सीईओ Sanjay Gupta हैं.
कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-
-
हॉटस्टार कंपनी के फाउंडर कौन है?
इसके फाउंडर Star India है इन्होंने हॉटस्टार कंपनी की शुरुआत 11 फरवरी 2015 में भारत से की थी.
-
Hotstar कहाँ की कंपनी है?
हॉटस्टार भारत की एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन है.
-
हॉटस्टार का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Hotstar का हेडक्वार्टर भारत के मुंबई में है.
-
Hotstar के सीईओ कौन है?
हॉटस्टार कंपनी के सीईओ Sanjay Gupta हैं.
यह भी पढ़े: