Iron Scrap Rate Today – लोहा स्क्रैप रेट 2024 Today

देखिये लोहा स्क्रैप यानि आज Iron Scrap Rate क्या है. क्योंकि नए व पुराने लोहे की जरुरत हर कार्य क्षेत्र में पड़ती रहती है. जब हम New Iron खरीदते है तो उपयोग में लाये जाने के बाद के वह उपयोग करने योग्य नहीं होता है तो यूज़ स्क्रैप लोहे के रूप में मार्किट में बेच दीया जाता है. लेकिन काफी लोगों का सवाल होता है की इस समय मार्किट में पुराने लोहे का प्राइस यानि पुराने लोहे का भाव क्या है. तो आज हम यहाँ आपको इसी के बारे में बता रहे है.

लोहे के स्क्रैप का भाव अन्य पुराने लोहे से थोड़ा कम होता है. क्योंकि Iron Scrap को फिर से उपयोगी बनाया जाता है उसके बाद ही यह इस्तेमाल किया जा सकता है. परन्तु पुराना लोहा जैसे लोहे की गार्डर या पुराणी मशीनरी जिसे बिना किसी रीसाइक्लिंग के उपयोग में लाया जा सकता है.

Iron Scrap Rate

ScrapPrice/kg
Iron scrap price todayRs. 45-55

आशा है की अब आपको Iron Scrap Rate के बारे में जानकारी मिल गई होगी और पुराने लोहे का रेट लगभग 50 से 60 रुपए प्रति किलो है. तो पुराने लोहे व स्क्रैप लोहे में रेट का कितना अंतर है इसके बारे में भी पता चल गया होगा वैसे मार्किट में इसका प्राइस थोड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है. क्योंकि आये दिन नए लोहे के भाव में उतार चढ़ाव आता रहता है जिसके कारण स्क्रैप का रेट भी घटता-बढ़ता रहता है.

ये भी देखें:-

Loha Rate Today

Sariya Ka Rate Today in India

READ  Iron Price Today Per Kg - आयरन रेट टुडे 2024

Leave a Comment