बांग्लादेश का क्षेत्रफल कितना है – Bangladesh Ka Kshetrafal Kitna Hai

आईये आज जानते है वर्तमान में बांग्लादेश का क्षेत्रफल कितना है और बांग्लादेश की कुल जनसंख्या कितनी है व यह देश कितने किलोमीटर में फैला हुआ है. Bangladesh Ki Population या Kshetrafal से सम्बधिंत सारी जानकारी आपको यहाँ देखने के लिए मिल जाएगी. हमारी कोशिश रहती है की आपको एक सही और उचित जानकारी पूरी डिटेल में दी जाये.

बांग्लादेश का क्षेत्रफल कितना है

बांग्लादेश का वर्तमान में कुल क्षेत्रफल 1,48,460 वर्ग किलोमीटर है. यह देश साउथ एशिया में आता है इस देश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद है. बांग्लादेश की 2019 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 16.3 करोड़ है. Bangladesh की करेंसी Bangladeshi Taka है व इस की राजधानी ढाका है.

क्षेत्रफल और देश से जुड़े सवाल देखें

  1. बांग्लादेश की कुल जनसंख्या कितनी है?

    देश में कुल जनसंख्या 16.3 करोड़ है.

  2. Bangladesh की राजधानी क्या है?

    बांग्लादेश की राजधानी Dhaka है.

  3. बांग्लादेश की करेंसी क्या है?

    इस देश की करेंसी Bangladeshi Taka है.

  4. Bangladesh का राष्ट्रपति कौन है?

    यहाँ के राष्ट्रपति Abdul Hamid है.

  5. बांग्लादेश का प्रधानमंत्री कौन है?

    बांग्लादेश के प्रधानमंत्री Sheikh Hasina है.

  6. Bangladesh का संपूर्ण क्षेत्रफल कितना है?

    बांग्लादेश का क्षेत्रफल 1,48,460 वर्ग किलोमीटर है.

इसे भी पढ़े:

अजरबैजान का क्षेत्रफल कितना है

ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल कितना है

READ  TamilRockers: Dubbed Movies Download - Tamilrockers.com 2023

Leave a Comment