आईये आज जानते है वर्तमान में अफगानिस्तान का क्षेत्रफल कितना है और अफगानिस्तान की कुल जनसंख्या कितनी है व यह देश कितने किलोमीटर में फैला हुआ है. Afghanistan Ki Population या Kshetrafal से सम्बधिंत सारी जानकारी आपको यहाँ देखने के लिए मिल जाएगी. हमारी कोशिश रहती है की आपको एक सही और उचित जानकारी पूरी डिटेल में दी जाये.
Contents
अफगानिस्तान का क्षेत्रफल कितना है
अफगानिस्तान का वर्तमान में कुल क्षेत्रफल 6,52,860 वर्ग किलोमीटर है. यह देश साउथ एशिया में आता है इस देश के राष्ट्रपति अशरफ घानी है. अफगानिस्तान की 2019 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 3.8 करोड़ है. Afghanistan की करेंसी Afghan afghani है व इस की राजधानी Kabul है.
क्षेत्रफल और देश से जुड़े सवाल देखें
-
अफगानिस्तान की कुल जनसंख्या कितनी है?
देश में कुल जनसंख्या 3.8 करोड़ है.
-
Afghanistan की राजधानी क्या है?
अफगानिस्तान की राजधानी Kabul है.
-
अफगानिस्तान की करेंसी क्या है?
इस देश की करेंसी Afghan afghani है.
-
Afghanistan का राष्ट्रपति कौन है?
यहाँ के राष्ट्रपति Ashraf Ghani है.
-
अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री कौन है?
अफगानिस्तान के मंत्री Dr. Mohammad Ashraf Ghani है.
-
Afghanistan का संपूर्ण क्षेत्रफल कितना है?
अफगानिस्तान का क्षेत्रफल 6,52,860 वर्ग किलोमीटर है.
इसे भी पढ़े: