ज़ूम ऐप किस देश की कंपनी है – Zoom App Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है ज़ूम ऐप किस देश की कंपनी है और ज़ूम ऐप की स्थापना किसने की थी. अगर आप Zoom App Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

ज़ूम ऐप किस देश की कंपनी है

Zoom App अमेरिका की ऐप है. यह एक लाइव मीटिंग और विडियो कालिंग प्लेटफार्म है. इसके संस्थापक Eric Yuan है और ये अमेरिका के व्यवसायी है इन्होंने इस ऐप की शुरुआत 21 अप्रैल 2011 को अमेरिका से की थी. Zoom App कंपनी का मुख्यालय सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है इस कंपनी के सीईओ एरिक युआन हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. ज़ूम ऐप के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Eric Yuan है इन्होंने ज़ूम ऐप की शुरुआत 21 अप्रैल 2011 को अमेरिका से की थी.

  2. Zoom App कहाँ की कंपनी है?

    ज़ूम ऐप अमेरिका की मीटिंग व विडियो कालिंग ऐप है.

  3. ज़ूम ऐप का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Zoom App का हेडक्वार्टर अमेरिका में है.

  4. Zoom App के सीईओ कौन है?

    ज़ूम ऐप के सीईओ Eric Yuan हैं.

यह भी पढ़े:

एंकर किस देश की कंपनी है

अलीबाबा किस देश की कंपनी है

READ  Maruti Suzuki Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश की है?

Leave a Comment