अपनी किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक होस्टिंग की जरुरत पड़ती है. इसे बार बार बदलना मुश्किल होता है इसलिए हमें पहले से ही एक अच्छी होस्टिंग खरीदनी चाहिए जिससे हमें बाद में कोई परेशानी ना हो इसीलिए इस पोस्ट में कम्पलीट जानकारी प्राप्त करेंगे की Web Hosting Kaha Se Kharide ताकि हमें बाद में कोई परेशानी ना हो.
वैसे अगर होस्टिंग कंपनियों की बात करे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी होस्टिंग कम्पनी मिल जाएगी और हर रोज हजारों नए नए होस्टिंग प्रोवाइडर इन्टरनेट आते है.
लेकिन हर ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर को एक अच्छी होस्टिंग कंपनी की तलाश रहती है. होस्टिंग वेबसाइट के लिए एक अहम् पार्ट होता है. होस्टिंग की वजह से हमारी सारी वेबसाइट चलती है. अगर हमारी होस्टिंग ही ख़राब है तो वेबसाइट बनाने का कोई फायदा नहीं है.
Table of Contents
Hosting Kaha Se Kharide
होस्टिंग खरीदने से पहले हमें उसके प्लान और फीचर देखने बहुत जरुरी है. कोई भी प्लान आपकी जरुरत के अनुसार खरीद सकते है. यदि आपके पास एक वेबसाइट है और सिर्फ एक वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाय तो आप फर्स्ट वाला प्लान खरीद सकते है. यह प्लान काफी सस्ता भी होता है.
यदि आपके पास दो या दो से अधिक वेबसाइट है तो आप दुसरे प्लान की तरफ जा सकते है. प्लान के बारे में पूरी जानकरी आपको आगे देखने को मिल जाएगी.
में हमेशा दो होस्टिंग कंपनी को recommend करता हूँ. ResellerClub और HostGator यह बहुत अच्छी सर्विस और कस्टमर सपोर्ट प्रदान करती है. यदि आप इनकी होस्टिंग खरीदते है तो आपको फ़ोन सपोर्ट भी मिल जाती है.
आपकी वेबसाइट में किसी भी प्रकार से कोई प्रॉब्लम आती है तो आप तुरंत फ़ोन करके उसको Resolve करवा सकते है. इनके पास स्पेशल एक डेडिकेटेड टीम है जो टेक्निकल इशू तुरंत हल कर देते है. यदि आपको किसी भी प्रकार की टेक्निकल नॉलेज नहीं भी है तब भी उनकी होस्टिंग यूज़ कर सकते है.
Sabse Achhi Hosting Company
ये दोनों ही कंपनी बहुत अच्छी और सबसे सस्ती होस्टिंग प्रदान करती है इनकी होस्टिंग के अलग अलग प्लान है. जिसे आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है.
यदि आप ResellerClub की होस्टिंग खरीदना चाहते है तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है यदि आप इस लिंक से खरीदते है तो आपको 60% का डिस्काउंट दिया जायेगा. रेसलरक्लब में तीन प्लान है. यदि आप एक वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो Personal प्लान खरीद सकते है और यदि आपके पास एक से ज्यादा वेबसाइट है तो Business Plan या Pro Plan के लिए जा सकते है.

होस्टगेटर की होस्टिंग खरीदने के लिए या होस्टिंग प्लान देखने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है यदि ऊपर दिए गए लिंक से होस्टिंग खरीदते है तो आपको 70% का डिस्काउंट दिया जायेगा. इसमें अभी यदि आपके पास एक वेबसाइट है तो Starter या Hatchling प्लान खरीद सकते है और यदि एक से ज्यादा वेबसाइट है तो Baby या Business प्लान खरीद सकते है.

दोनों कंपनी ही काफी पॉपुलर है और हर ब्लॉगर इनकी होस्टिंग यूज़ करना पसंद करता है क्योंकि यहाँ आपको इंडियन Language कस्टमर केयर सपोर्ट मिल जाती है. यदि आपकी वेबसाइट में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम होती है तो उसी टाइम कॉल कर सकते है. HostGator और ResellerClub की टीम उस प्रॉब्लम को जल्दी से जल्दी Resolve करने की कोशिश करती है.
यदि आपको web hosting kaha se kharide यह पोस्ट पसंद आया हो तो कमेन्ट करके बताएं और इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करे.
नमस्ते दोस्तों में देवी वर्मा, जो की एक बी.कॉम Graduate हूँ मुझे टेक्निकल जानकारी और इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में लोगों को जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है. आप हमें फॉलो करते रहें हम आपको ऑनलाइन के बारे में नई नई जानकारी देते रहेंगे.
Team Devi Verma