वैसे तो इन्टरनेट पर होस्टिंग प्रदान करने वाली बहुत सी कंपनी है. और जब ब्लॉगर पूरी तरह से डिजिटल मार्केटिंग में आ जाता है तो वह नई नई होस्टिंग इस्तेमाल करके देखता है. क्योंकि कुछ लोग पहले से इस्तेमाल होस्टिंग कंपनी से परेशान हो जाते है. और वह नई होस्टिंग खरीदने की सोचते है. इसी बीच नाम आता है होस्टगेटर का बहुत से लोग इसके बारे में जानना चाहते है. इसलिए हमने कम्पलीट HostGator Review In Hindi में किया है.
यदि आप beginner है तो यह रिव्यु पढना बहुत जरुरी है और यदि आप पहले से ब्लॉग्गिंग कर रहे है या आप अपने Client के लिए वेबसाइट बनाते है तो HostGator के बारे में जानना बहुत जरुरी है.
HostGator काफी प्रचलित और होस्टिंग सेवा देने वाली सबसे पुरानी और विश्नीय कंपनी है. जिसे लगभग सभी लोग जानते है जो पहले से डिजिटल मार्केटिंग में है.
HostGator Review Hindi
अगर इसकी होस्टिंग सर्विस की बात करे तो इसमें आपको Shared Hosting, WordPress Hosting VPS Server और Dedicated Server जैसी सभी सर्विस मिल जाती है. इसके अलावा SSL, Malware Removal और Etc. सर्विस भी मिल जाती है.
होस्ट गेटर को बड़े बड़े ब्लॉगर और Youtuber द्वारा काफी ज्यादा Recommend किया जाता है. क्योंकि इनकी होस्टिंग सर्विस काफी अच्छी मानी जाती है. यदि आप HostGator Hosting खरीदने की सोच रहे है. तो शायद यह फेसला आपका सही रहेगा.
सभी होस्टिंग सर्विस में होस्टगेटर द्वारा यूजर की Requirement के अनुसार अलग अलग प्लान बनाये गए है. यदि किसी व्यक्ति को छोटे प्लान की जरुरत है तो वह छोटा प्लान ले सकता है और यदि किसी को ज्यादा Storage और Bandwidth चाहिए तो वह उस प्लान को खरीद सकता है.
Best HostGator Review & Plans
प्लान की सारी जानकारी आप निचे देख सकते है इसकी शेयर्ड होस्टिंग में 4 प्लान है जिसमे से दो प्लान single वेबसाइट होस्ट करने के लिए है तथा दो प्लान अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट करने के लिए है.

इस HostGator Review को पढने के बाद आपको इस कंपनी के बारे काफी कुछ पता चल गया होगा. यदि आपकी वेबसाइट होस्टगेटर में होस्ट है तो आपको डाउनटाइम ना के बराबर देखने को मिलेगा. क्योंकि यह प्लान के अनुसार किसी भी ट्रैफिक को Easily handle कर लेता है. और आपकी वेबसाइट को डाउन नहीं होने देता है.
इसलिए बड़ी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए इनकी होस्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है. यदि आप नई ब्लॉग शुरू करने की सोच रहे हो तब भी इनकी होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है. क्योंकि इनके Price काफी Low है. जिसे शरुआती ब्लॉगर भी अफ्फोर्ड कर सकता है.
जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाता है तो आपको होस्टिंग बदलने की जरुरत नही पड़ेगी इसलिए पहले से ही एक अच्छी होस्टिंग कंपनी की होस्टिंग इस्तेमाल करे ताकि आपको बार बार किसी भी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े HostGator एक बेस्ट होस्टिंग कंपनी है.
यदि आपको HostGator Review In Hindi में अच्छा लगा हो तो कमेन्ट करे और इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर जरुर करे.