आईये जानते है कोविशील्ड किस देश की वैक्सीन है और कोविशील्ड कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Covishield Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.
Contents
कोविशील्ड किस देश की वैक्सीन है
Covishield वैक्सीन को इंग्लैंड की कंपनी AstraZeneca और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने रिसर्च करके बनाया है लेकिन इसे भारत के Serum Institute of India में ही मैन्युफैक्चरिंग किया जाता है. इसके संस्थापक Cyrus S. Poonawalla है और ये भारत के व्यवसायी है. इस कंपनी की स्थापना 1966 में की गई थी. Covishield बनाने वाली कंपनी का मुख्यालय Pune, India में है इस कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-
-
कोविशील्ड कंपनी के फाउंडर कौन है?
इसके फाउंडर Cyrus S. Poonawalla है इस कंपनी की शुरुआत 1966 में भारत से की थी.
-
Covishield कहाँ की कंपनी है?
कोविशील्ड भारतीय वैक्सीन का नाम है जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है.
-
कोविशील्ड का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Covishield का हेडक्वार्टर पुणे, भारत में है.
-
Covishield के सीईओ कौन है?
कोविशील्ड कंपनी के सीईओ Adar Poonawalla हैं.
यह भी पढ़े: