आईये जानते है भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है और इसकी एक दिन की कमाई कितनी होती है. इसी के साथ टॉप-10 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट भी देखेंगे ताकि आपको इस प्रकार की सारी जानकारी मिल सके और आपको यह पता चल सके की इंडिया का सबसे अमीर आदमी कौन है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ इस प्रकार की सूचि फ़ोर्ब्स पत्रिका की वेबसाइट जो की विश्वभर में अमीर व्यक्तियों के नाम एक लिस्ट के माध्यम से जारी करता है.

वैसे तो भारत में बहुत से लोग अमीर है लेकिन हर देश में एक ऐसा व्यक्ति भी होता है जो सबसे अमीर होता है और उसका नाम टॉप-10 अमीर व्यक्तियों की सूचि में आता है. इस प्रकार की सूचि में जो आदमी सबसे अमीर होता है उसका नाम सबसे पहले यानि एक नंबर पर आता है. उसके बाद बाकि अन्य 9 व्यक्तियों का नाम दर्शाया जाता है जो इस सूचि में आते है.
Table of Contents
भारत का सबसे अमीर आदमी 2021
भारत का सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी है. ज्यादातर टॉप-10 की सूचि में हर साल इन्हीं का ही नाम आता है. इनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था.और इनकी नेट वर्थ की बात करे तो मार्च 2021 में इनकी कुल संपति 85 बिलियन डॉलर है.
आज भारत में इनके बहुत से बिज़नेस चल रहे है और इसके अलावा देश के बाहर भी इनके कई बिज़नेस चल रहे है जो इनकी आय का बहुत बड़ा पार्ट है.
इंडिया के टॉप 10 अमीर व्यक्तियों की सूचि
टॉप 10 भारतीय अमीर व्यक्तियों की सूचि निचे दी गई इमेज में देख सकते है. जिसमे आपको विस्तार से सभी के बारे में बताया गया है.

उमीद करता हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो अब आपको यह पता चल गया है की 2021 में भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है और इसकी कुल संपति कितनी है. यदि मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई की बात करे तो यह करीब 250 करोड़ रुपए कमाते है.
ये भी पढ़े:
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है
ज्यादातर पूछे जानें वाले सवाल
इंडिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
इंडिया का अमीर आदमी मुकेश अंबानी है जो हर साल रिचेस्ट की लिस्ट में आते है.
भारत के टॉप-10 अमीर आदमी सूचि 2021
1. Mukesh Ambani
2. Gautam Adani and Family
3. Shiv Nadar
4. Lakshmi N Mittal
5. Cyrus Poonawalla
6. Hinduja Group
7. Uday Kotak
8. Radhakishan Damani
9. Jay Chaudhry
10. Dilip Shanghvi and Family