गूगल पे किस देश का है – Google Pay Kis Desh Ka Hai

आईये जानते है गूगल पे किस देश का है और गूगल पे की स्थापना किसने की थी. अगर आप Google Pay Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

गूगल पे किस देश का है

Google Pay अमेरिका की कंपनी है. यह एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम एप्लीकेशन है जिसके जरिये ऑनलाइन बिल भुगतान व किसी भी बैंक में पैसों का लेनदेन कर सकते है. इसके संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिनो है. और ये अमेरिका के व्यवसायी है इन्होंने गूगल पे की स्थापना 11 सितम्बर 2015 को अमेरिका से की थी. Google Pay कंपनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है इस कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. गूगल पे के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Larry Page और Sergey Brin है इन्होंने गोदरेज कंपनी की शुरुआत 11 सितम्बर 2015 में अमेरिका से की थी.

  2. Google Pay कहाँ की कंपनी है?

    गूगल पे अमेरिका की गूगल कंपनी द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है.

  3. गूगल पे का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Google Pay का हेडक्वार्टर अमेरिका में है.

  4. Google Pay के सीईओ कौन है?

    गूगल पे कंपनी के सीईओ Sundar Pichai हैं.

यह भी पढ़े:

गोदरेज किस देश की कंपनी है

READ  बायजू किस देश की कंपनी है - Byju's Kis Desh Ki Company hai

जियोनी किस देश की कंपनी है

Leave a Comment