बीएसएनएल किस देश की कंपनी है – BSNL Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है बीएसएनएल किस देश की कंपनी है और बीएसएनएल कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप BSNL Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

बीएसएनएल किस देश की कंपनी है

BSNL भारत की कंपनी है. यह एक दूर संचार कंपनी है जिसे भारतीय गवर्नमेंट की दिशानिर्देश से चलाया जाता है. इसके संस्थापक भारत सरकार है. इस कंपनी की स्थापना 15 सितम्बर 2000 को भारत से की थी. BSNL कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है इस कंपनी के सीईओ प्रवीन कुमार पुरवार हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. बीएसएनएल कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Government of India है इन्होंने बीएसएनएल कंपनी की शुरुआत 15 सितम्बर 2000 में भारत से की थी.

  2. BSNL कहाँ की कंपनी है?

    बीएसएनएल भारत की दूर संचार कंपनी है.

  3. बीएसएनएल का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    BSNL का हेडक्वार्टर भारत में है.

  4. BSNL के सीईओ कौन है?

    बीएसएनएल कंपनी के सीईओ Pravin Kumar Purwar हैं.

यह भी पढ़े:

बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है

ब्लैकबेरी किस देश की कंपनी है

READ  बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है - BMW Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment