आईये जानते है जोमैटो किस देश की कंपनी है और जोमैटो कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Zomato Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.
Contents
जोमैटो किस देश की कंपनी है
Zomato भारत की कंपनी है. यह ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी करने वाली ऐप है. इसके संस्थापक दीपिंदर गोयल, आकृति चोपड़ा, पंकज चड्ढा, मोहित गुप्ता, गुंजन पाटीदार और गौरव गुप्ता है और ये भारत के व्यवसायी थे इन्होंने इस कंपनी की स्थापना जुलाई 2008 को भारत से की थी. Zomato कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा, भारत में है इस कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-
-
जोमैटो कंपनी के फाउंडर कौन है?
इसके फाउंडर Deepinder Goyal, Akriti Chopra, Pankaj Chaddah, Mohit Gupta, Gunjan Patidar और Gaurav Gupta है इन्होंने जोमैटो कंपनी की शुरुआत जुलाई 2008 में भारत से की थी.
-
Zomato कहाँ की कंपनी है?
जोमैटो भारत की ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी करने वाली ऐप है.
-
जोमैटो का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Zomato का हेडक्वार्टर हरियाणा, भारत में है.
-
Zomato के सीईओ कौन है?
जोमैटो कंपनी के सीईओ Deepinder Goyal हैं.
यह भी पढ़े: