Youtube आये दिन नए नए फीचर लेकर आता रहता है हाल ही में इसने एक और फीचर जोड़ा है जिसका नाम है Youtube शॉर्ट्स ये Youtube shorts kya hai इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़े.
Shorts video की बात करे तो पूरी दुनिया में इसका बहुत craze है, कुछ दिन पहले ही भारत में टिक टोक बैन हुआ था इसी बीच play store पर शोर्ट विडियो प्लेटफार्म की भीड़ ही लग गई लेकिन इसमें से लगभग 80% लोगों को ये एप्लीकेशन पसंद नहीं आये.
अच्छी एप्लीकेशन ना होने के कारण कुछ लोग तो शोर्ट विडियो देखना ही भूल गए क्योंकि इनमे से एक भी प्लातेफ़ोर्म सही वर्क नहीं कर पा रहा था,
हर app के अन्दर कुछ न कुछ दिक्कत जरुर थी और ना ही इसमें कुछ improvement हो पा रहा था, इसलिए कभी लोग ये ऐप use करना ही छोड़ गए.
लेकिन अब यह youtube की तरफ से launch कर दिया गया है, अगर youtube ने लॉच किया है इसका मतलब है की बहुत बढ़िया होगा.
Table of Contents
Youtube Shorts Release Date Kya Hai
और शायद लोगों को पसंद भी आएगा youtube एक गूगल का ही प्रोडक्ट है, youtube shorts kya hai और गूगल जब भी कोई नया फीचर या प्रोडक्ट लेकर आती है तो यह लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है.

टिक टोक के बैन होने का youtube क्यों ना इसका फायदा उठाये और लोगों के लिए टिक टोक की कमी को पूरा करे, यह एक youtube के लिए सबसे अच्छा मौका है,
यह नही की youtube ने tik tok ban होने के बाद ही इस पर काम शुरू किया है, youtube काफी समय से इस पर काम कर रहा है और कुछ समय पहले इसके बारे में announce भी किया था.
न्यूज़ के जरिये बताया गया था की बहुत जल्दी youtube अपना शोर्ट video प्लेटफार्म लेकर आने वाला है. जिसके बाद लोगों को इसका बेसब्री से इन्जार था.
Youtube Short Video Feature
इसमें आप 15 sec के विडियो और इससे कम के विडियो शेयर यानि अपलोड कर सकते है, साथ में आपको 100000+ songs मिलेंगे जिसमे से आप किसी भी गाने को विडियो में लगा सकते है.
और creator इसी के अन्दर विडियो को रिकॉर्ड कर सकता है और अपने अनुसार गाना भी लगा सकता है, इसी के साथ वह विडियो को एडिट कर सकता है.
इसमें आप vertically स्वाइप करके विडियो देख सकते है, Youtube Shorts के आने के बाद बहुत से नए लोग भी youtube के साथ जुड़ेंगे.
क्योंकि जो लोग बड़ी विडियो नही बना पाते थे अब वह शोर्ट विडियो शेयर कर सकते है और अपनी audience build कर सकते है.
यूट्यूब shorts कैसे काम करता है
इसकी खास बात यह की इसमें आपको कोई अलग से ऐप इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है, यह feature आपको youtube app में ही देखने को मिल जायेगा जहाँ से आप विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है.
इसका use करने के लिए आपको पहले से इंस्टाल youtube ऐप में जाना है, वहां आपको + का निशान देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है.
यदि आप पहले से ही इसमें लॉग इन है तो आपको विडियो अपलोड और विडियो बनाने का आप्शन मिलेगा. जहाँ से आप विडियो बनाकर शेयर कर सकते है.
यदि लॉग इन नहीं है तो आप अपनी जीमेल id से sign in कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है, इसका use करना बहुत ही आसान है.
इसे अभी इसका beta version release किया गया है, और यह फ़िलहाल के लिए एंड्राइड के लिए उपलब्ध है. बहुत जल्दी यह IOS पर भी उपलब्ध होगा.
नमस्ते दोस्तों में देवी वर्मा, जो की एक बी.कॉम Graduate हूँ मुझे टेक्निकल जानकारी और इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में लोगों को जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है. आप हमें फॉलो करते रहें हम आपको ऑनलाइन के बारे में नई नई जानकारी देते रहेंगे.
Team Devi Verma
Nice Article.