टाइटन किस देश की कंपनी है – Titan Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है टाइटन किस देश की कंपनी है और टाइटन कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Titan Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

टाइटन किस देश की कंपनी है

Titan भारत की कंपनी है. यह फैशन से जुड़े आइटम्स व लक्ज़री प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है. इसके संस्थापक Xerxes Desai है. और ये भारत के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 1984 को तमिलनाडु, भारत से की थी. Titan कंपनी का मुख्यालय Hosur, Tamil Nadu, India में है इस कंपनी के सीईओ सी के वेंकटरमण हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. टाइटन कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Xerxes Desai है इन्होंने टाइटन कंपनी की शुरुआत 1984 में तमिलनाडू से की थी.

  2. Titan कहाँ की कंपनी है?

    टाइटन भारत की ज्वेलरी, वाच और अन्य लक्ज़री प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी है.

  3. टाइटन का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Titan का हेडक्वार्टर भारत के तमिलनाडु में है.

  4. Titan के सीईओ कौन है?

    टाइटन कंपनी के सीईओ C K Venkataraman हैं.

यह भी पढ़े:

ट्रूकॉलर किस देश का ऐप है

एमआरएफ किस देश की कंपनी है

READ  फॉर्च्यूनर किस देश की कंपनी है - Fortuner Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment