तालिबान का क्षेत्रफल कितना है – Taliban Ka Kshetrafal Kitna Hai

आईये आज जानते है वर्तमान में तालिबान का क्षेत्रफल कितना है और तालिबान की कुल जनसंख्या कितनी है व यह देश कितने किलोमीटर में फैला हुआ है. Taliban Ki Population या Kshetrafal से सम्बधिंत सारी जानकारी आपको यहाँ देखने के लिए मिल जाएगी. हमारी कोशिश रहती है की आपको एक सही और उचित जानकारी पूरी डिटेल में दी जाये.

तालिबान का क्षेत्रफल कितना है

वर्तमान में तालिबान के पास कुल भाग का 6,49,250 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर कब्ज़ा है. यह देश साउथ एशिया में आता है वैसे तालिबान कोई देश नहीं है 1990 के दशक में मुल्ला मोहम्मद उमर द्वारा शुरू किया गया एक संगठन है जो 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्ज़ा करके यहाँ राज किया था जिसके बाद अमेरीकी सेना ने यहाँ का मोर्चा संभाला और इसे तालिबानियों से आजाद करवा लेकिन फिर भी तालिबानी अफगानिस्तान से पूरी तरह नहीं निकले थे.

उसके बाद फिर से ये धीरे धीरे करके अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में कब्जा करना शुरू कर दिया और 15 अगस्त 2021 देश की राजधानी पर कब्ज़ा करने के बाद पुरे अफगानिस्तान पर तालिबानियों का कब्ज़ा हो गया था इसके बाद इस देश में तालिबान अपनी सरकार चला रहे है जिसमें तालिबान का चीफ लीडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादरी है.

READ  दशहरा कब है 2024 शुभ मुहूर्त - Dashara Kab Hai 2024

क्षेत्रफल और देश से जुड़े सवाल देखें

  1. तालिबान की जनसंख्या कितनी है?

    Taliban की कुल जनसंख्या करीब 2.90 करोड़ है.

  2. तालिबान की राजधानी क्या है?

    Taliban की राजधानी काबुल हो चुकी है लेकिन यह अन्य देश पर कब्ज़ा करने वाला संगठन है जिसकी कोई अपनी राजधानी नहीं है.

  3. तालिबान की करेंसी क्या है?

    Taliban के लोग अभी वोन करेंसी का ही इस्तेमाल कर रहे है जो पहले अफगानिस्तान की थी अभी तक इन्होंने अपनी कोई करेंसी नहीं बनाई है.

  4. तालिबान का राष्ट्रपति कौन है?

    Taliban का राष्ट्रपति के समान नेता Haibatullah Akhundzada है.

  5. तालिबान का क्षेत्रफल कितना है?

    Taliban अब तक करीब 6,49,250 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल पर कब्ज़ा कर चूका है इसका कुल क्षेत्रफल 6,52,860 वर्ग किलोमीटर है लेकिन इसमें से पंजशीर अफगानिस्तान का ही हिस्सा है जिस पर अभी तक तालिबान कब्जा नहीं कर पाया है पंजशीर का कुल क्षेत्रफल 3610 वर्ग किलोमीटर है.

  6. तालिबान की स्थापना कब हुई?

    Taliban की स्थापना 1990 के दशक में हुई थी.

  7. क्या तालिबान एक देश है?

    नहीं तालिबान एक देश नहीं है. परन्तु अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद इसे तालिबान के नाम देना शुरू कर दिया है.

  8. तालिबान की कुल आबादी कितनी है?

    Taliban की कुल आबादी 2.90 करोड़ है.

  9. तालिबान का चीफ लीडर कौन है?

    Taliban के चीफ Mullah Abdul Ghani Baradar है.

  10. तालिबान के पास कितनी सेना है?

    Taliban के पास कुल 70,000 सेना है.

इसे भी पढ़े:

साउथ कोरिया का क्षेत्रफल कितना है

साउथ अफ्रीका का क्षेत्रफल कितना है

Leave a Comment