सोनालिका का सबसे बड़ा ट्रैक्टर के बारे में जानकर हैरान हो जाओगे

आईये जानते है सोनालिका का सबसे बड़ा ट्रैक्टर कौन सा है और सोनालिका कंपनी ने इसे कब बनाया था. अगर आप Sonalika Tractor से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

सोनालिका का सबसे बड़ा ट्रैक्टर

Sonalika का सबसे बड़ा ट्रैक्टर Worldtrac 90 Rx है. जो की एयरकंडीशन कैबिन के साथ है जिसके कारण इसका लुक काफी अच्छा दिखता है यदि इसके इंजन की बात की जाये तो इसका 90 HP, 4087 CC का इंजन है और यह काफी पावरफुल ट्रैक्टर है. वैसे तो Sonalika कंपनी अपने हर ट्रैक्टर में बेस्ट से बेस्ट इंजन का इस्तेमाल करती है लेकिन यह उनसे काफी बेहतरीन है.

sonalika company ka sabse bada tractor

सोनालिका भारत की सबसे बड़ी व हर साल सबसे ज्यादा ट्रैक्टर निर्माण करने वाली कंपनी है. इसके मालिक लक्ष्मण दास मित्तल और जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 1969 में होशिरपुर, पंजाब से की थी जो आज दुनियाभर में अपना छका जमा चुकी है यदि कर्मचारियों की बात की जाये तो इसमें करीब 5000 कर्मचारी काम करते है.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. सोनालिका Worldtrac 90 Rx 4wd की कीमत कितनी है?

    वर्ल्डट्रक की कीमत लगभग 12.50 लाख रूपए है.

  2. लक्ष्मण दास मित्तल की कमाई कितनी है?

    इनकी पिछले साल की कमाई करीब 300 करोड़ डॉलर थी?

यह भी पढ़े:

कोविशील्ड किस देश की वैक्सीन है

READ  रूस का क्षेत्रफल कितना है - Russia Ka Kshetrafal Kitna Hai

कोलगेट किस देश की कंपनी है

Leave a Comment