एक अच्छी होस्टिंग भी गूगल का महत्वपूर्ण रैंकिंग Factor माना जाता है. यदि आपकी वेबसाइट की loading स्पीड अच्छी है और 3 सेकंड से पहले प्रॉपर खुल जाती है तो वह वेबसाइट गूगल के नजरिये से एक अच्छी स्पीड वाली वेबसाइट मानी जाती है. और यह तब हो सकता है जब आपके पास एक अच्छी होस्टिंग मोजूद है. इसीलिए मैंने इस पोस्ट में Resellerclub Review In Hindi में किया है ताकि किसी भी व्यक्ति को इसकी होस्टिंग खरीदने के बाद कोई समस्या न आये.
इसका रिव्यु शुरू करने से पहले आपको बता दूँ की यदि आप एक पावरफुल होस्टिंग के साथ अपनी वेबसाइट को होस्ट करना चाहते है तो आपको ResellerClub Hosting Review को पूरा पढना चाहिए इसको पढ़ने के बाद आपके सारे doubt क्लियर हो जायेंगे और एक अच्छी होस्टिंग खरीदने का सही Decision ले पाएंगे.
ResellerClub एक होस्टिंग और डोमेन प्रदाता जो की 1998 में मुबई में स्थापित की गई थी, देखा जाये तो यह इन्टरनेट पर अपनी सर्विस काफी समय से दे रही है. 2014 में इस कंपनी का अधिग्रहण किया गया अधिग्रहणकरने वाली कंपनी का नाम Endurance International Group था.
Table of Contents
Best ResellerClub India Review
इसकी होस्टिंग काफी अच्छी और सिक्योर होस्टिंग मानी जाती है. इसकी खास बात यह है की इसमें आपको टेक्निकल support बहुत अच्छी मिलती है, और इसी कारण बहुत से ब्लॉगर और वेबसाइट मालिक इसकी होस्टिंग को ज्यादा पसंद करते है.
यह Reseller होस्टिंग के लिए भी Best Hosting Company मानी जाती है. रेसलर होस्टिंग का मतलब इसकी होस्टिंग खरीदने के बाद आप आगे सेल कर सकते है. जो आपको काफी सस्ते रेट में मिल जाती है. इसके बाद आप अलग अलग प्लान में decide करके महंगे रेट में सेल कर सकते है.
इसमें आपको Shared Hosting, WordPress Hosting, VPS Server और Dedicated Server जैसी सभी प्रकार की होस्टिंग और सर्वर मिल जाते है. इसमें यदि कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो इनकी टीम 24×7 उपलब्ध रहती है. इसमें आपको Phone Support, Chat और Ticket का आप्शन मिल जाता है.
यदि Present में देखा जाये तो यह बहुत अच्छी सर्विस प्रदान कर रही है. इसमें 6 मिलियन से भी अधिक डोमेन अब तक होस्ट हो चुके है. और यह 100 से भी ज्यादा देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रही है.
ResellerClub Hosting Review Hindi
अगर इसके Data Center की बात करे तो इसके INDIA, USA, UK, TURKEY और HONG KONG में सर्वर मोजूद है. यदि आप इंडिया से है तो आप india डाटा सेण्टर को सेलेक्ट कर सकते है. यदि आपका सारा ट्रैफिक इंडिया से आता है तब और अगर आपका ट्रैफिक बाहर देशों से आता है तो आप USA सर्वर ले सकते है.
डाटा सर्वर इम्पैक्ट सीधा सीधा आपकी वेबसाइट पर पड़ता है यदि आपका सारा ट्रैफिक इंडिया से है और अपने USA सर्वर लिया है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड कुछ मिली सेकंड कम हो जाएगी. यदि आपकी वेबसाइट इंडिया में ओपन की जाती है तो थोड़ा ज्यादा समय लगेगा वजाय USA के और यदि इसको USA में ओपन किया जाता है तो आपकी वेबसाइट फ़ास्ट लोड होगी इसीलिए आप अपने ट्रैफिक के अनुसार डाटा सेण्टर चुन सकते है.
जैसे मेरी वेबसाइट हिंदी में है और यह ज्यादाटार एशियन कंट्री में ओपन होती है यानि ज्यादा ट्रैफिक एशिया से आता है तो मैंने अपनी वेबसाइट को इंडिया में होस्ट किया है ताकि मेरी वेबसाइट जल्दी लोड हो इसमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कुछ मिली सेकंड का फर्क होता है लेकिन SEO के फैक्टर से देखा जाये तो इसमें बहुत फर्क पड़ता है.
Shared Hosting Review
आज इन्टरनेट पर होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनियों की कोई कमी नहीं है लेकिन हमें एक अच्छी होस्टिंग प्रदाता कंपनी की जरूरत होती है ताकि हमारी वेबसाइट कभी भी Down ना जाये और हमेशा working में रहे.
ResellerClub ने अपने Plan, Price और Feature काफी बहतरीन बनाये है ताकि हर यूजर उनको समझ सके और उसे Afford कर सके इनके प्राइस अन्य होस्टिंग कंपनी के Caparison में काफी सस्ते और ज्यादा फीचर वाले है. हर प्लान यूजर फ्रेंडली है जिसे कोई भी ले सकता है.
यह आपको दो प्रकार की होस्टिंग प्रदान करता है, Linux Hosting और Windows Hosting ज्यादातर linux होस्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है. जितनी भी वेबसाइट और ब्लॉग है वह Linux होस्टिंग में होस्ट होती है.
यदि आप किसी ब्लॉग और वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आप बिना किसी संकोच के Linux होस्टिंग खरीद सकते है. जिसके प्लान और प्राइस निचे देख सकते है.

इसी तरह इसमें आपको अन्य बहुत सारे होस्टिंग प्लान देखने को मिल जायेंगे जो वेबसाइट की स्पीड और सिक्यूरिटी को increase करने में हेल्प करता है. यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो आप ResellerClub WordPress Hosting खरीद सकते है.
सभी प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे देख सकते है जहाँ आपको अलग अलग होस्टिंग प्लान देखने को मिल जायेंगे जो प्लान आपको अच्छा लगे वह प्लान आप खरीद सकते है.
हमारा ResellerClub Review In Hindi में कैसेलगा कमेन्ट करके बताएं और इसे ज्यादा से ज्यादा फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करे.
नमस्ते दोस्तों में देवी वर्मा, जो की एक बी.कॉम Graduate हूँ मुझे टेक्निकल जानकारी और इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में लोगों को जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है. आप हमें फॉलो करते रहें हम आपको ऑनलाइन के बारे में नई नई जानकारी देते रहेंगे.
Team Devi Verma