रामको सीमेंट प्राइस लिस्ट 2024 | Ramco Cement Price Per Bag

आईये जानते है आज का रामको सीमेंट प्राइस क्या है और Ramco Cement से जुड़ी कुछ अन्य खास बाते क्योंकि सीमेंट का घर बनाने में सबसे महत्वपूर्ण रोल होता है. वैसे तो मार्किट में काफी सारी सीमेंट कंपनी है लेकिन उनमें से कुछ कंपनी का नाम टॉप-10 कंपनियों में आता है जिसमे से अल्ट्राटेक का नाम भी सबसे ऊपर आता है.

मार्किट में रामको की सीमेंट दो क्वालिटी में खरीदने के लिए मिल जाती है. जिसमें 43 Grade और 53 Grade की सीमेंट होती है. इसमें से 43 ग्रेड की सीमेंट का यूज़ RCC और PPC में किया जाता है यानि घर बनाने में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा 53 ग्रेड की सीमेंट उच्चतर स्तर के प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाता है जैसे:- ब्रीज या आरआरसी सड़क बनाने के लिए किया जाता है.

रामको सीमेंट प्राइस

रामको सीमेंट की कीमत प्रति बैग करीब 385 रूपए होती है. और 43 Grade इससे थोड़ी सस्ती होती है यदि सबसे बेस्ट सीमेंट की बात करे तो Ramco की 53 Grade Cement सबसे मजबूत होती है.

Grade of CementPrice
Ramco Super Grade Cement PriceRs. 360
Ramco Supercrete Cement PriceRs. 385

शायद आपको रामको सीमेंट प्राइस से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Ramco Cement कितने प्रकार की होती है व कौन सी सीमेंट घर बनाने के लिए सबसे बेस्ट होती है. यदि आप अन्य सीमेंट का रेट जानना चाहते है तो इसकी जानकारी निचे दी गई है.

इसे भी देखें:-

READ  भव्य सीमेंट प्राइस लिस्ट | Bhavya Cement Price Today 2024

अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइस

प्रिया सीमेंट प्राइस

Leave a Comment