आईये आज जानते है वर्तमान में कतर का क्षेत्रफल कितना है और कतर की कुल जनसंख्या कितनी है व यह देश कितने किलोमीटर में फैला हुआ है. Qatar Ki Population या Kshetrafal से सम्बधिंत सारी जानकारी आपको यहाँ देखने के लिए मिल जाएगी. हमारी कोशिश रहती है की आपको एक सही और उचित जानकारी पूरी डिटेल में दी जाये.
Contents
कतर का क्षेत्रफल कितना है
कतर का वर्तमान में कुल क्षेत्रफल 11,571 वर्ग किलोमीटर है. यह देश मध्य पूर्व में आता है इस देश के राष्ट्रपति तमीम बिन हमद अल थानी है व प्रधानमंत्री खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुलअज़ीज़ अल थानी है. कतर की 2019 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 28.3 लाख है. Qatar की करेंसी रियाल है व इस देश की राजधानी दोहा है.
क्षेत्रफल और देश से जुड़े सवाल देखें
-
कतर की जनसंख्या कितनी है?
देश में कुल जनसंख्या 28.3 लाख है.
-
Qatar की राजधानी क्या है?
कतर की राजधानी Doha है.
-
कतर की करेंसी क्या है?
इस देश की करेंसी Riyal है.
-
Qatar का राष्ट्रपति कौन है?
कतर के राष्ट्रपति Tamim bin Hamad Al Thani है.
-
कतर का क्षेत्रफल कितना है?
Qatar का क्षेत्रफल 11,571 वर्ग किलोमीटर है.
इसे भी पढ़े:
फिलीपींस का क्षेत्रफल कितना है
पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है