क्या आपको भी मूवी देखना पसंद है इसलिए Movieshippo का इस्तेमाल करके मूवी देखना चाहते है. यदि आपको मूवी देखने के लिए कोई सही प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है तो आज आपको यहाँ से सही प्लेटफार्म का पता चल जायेगा जहाँ से कितनी भी मूवी फ्री में देख सकते है और हर आने वाली New Movies को सबसे पहले देख सकते है. एक समय था जब लोगों को मूवी के बारे में पता ही नहीं चल पाता था की अब कौन सी मूवी आने वाली है.
अगर पता चल भी जाता था तो उनको मूवी देखने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है लेकिन अब तो Movieshippo जैसी कई पायरेटेड वेबसाइट है. और इसके अलावा भी बहुत सी बेस्ट साइटें है जिसके माध्यम से आप किसी भी मूवी को आसानी से अपने कंप्यूटर या फ़ोन पर देख सकते है.
अब तक आप Movieshippo APK ढूंढ़ रहे थे तो अब आपको Movies Download करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और आपका इन्टरनेट डाटा भी बचत होगा हमारे बताये गए तरीके से आप किसी भी मूवी को ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से देख सकते है और इधर उधर की बेकार वेबसाइटों में समय खराब करने से अपना कीमती समय भी बचा सकते है.
लोगों को मूवी देखने में काफी इंटरेस्ट आता है कुछ लोग Hollywood Movies देखना पसंद करते है तो कुछ लोगों को Bollywood Movies पसंद आती है. लेकिन मूवी कोई भी हो कई बार हमें यूट्यूब या इन्टरनेट पर नहीं मिलती है तो जिनको वह मूवी देखनी होती है तो वह काफी ज्यादा परेशान हो जाता है और इसी तलाश में कुछ लोग मूवी पायरेटेड साईट का इस्तेमाल करने लग जाते है.
Contents
Movieshippo
जिन लोगों को नहीं पता है की मूवी पायरेटेड साईट क्या होती है तो आपको बता देता हूँ की Movieshippo जैसी बहुत सी Movie Download करवाने वाली साइटें आने वाली नई मूवी को लीक कर देते है जिसकी वजह से मूवी डायरेक्टर को काफी नुकसान होता है. इस तरह की वेबसाइटों पर भारत सरकार ने बैन लगा रखा है क्योंकि किसी भी कंटेंट को लीक करना या उसका गलत इस्तेमाल करना भारतीय क़ानूनी के अधीन एक दण्डनीय अपराध है इसलिए आप हमेशा Moviehippo.com या Movieshippo.in जैसी साईट से सभी वेबसाइटों से दूर रहे और मूवी देखने के लिए इनका इस्तेमाल न करे.
Movieshippo से Movies कैसे डाउनलोड करे
इस साईट से मूवी डाउनलोड करने के लिए इसकी साईट पर जा सकते है वहां काफी सारी Movies Download करने के डायरेक्ट लिंक मिल जाते है लेकिन यह वेबसाइट पायरेटेड है तो आपको Movieshippo साईट का कभी भी इस्तेमाल नही करना है. मूवी देखने के लिए आपको आगे कुछ लीगल प्लेटफार्म बताएं जायेंगे जिसकी मदद से आप किसी भी मूवी को आसानी से देख सकते है.
Movies Download करने की साईट
अगर आप ऑनलाइन मूवी देखना चाहते है तो Hotstar की मोबाइल इनस्टॉल कर सकते है जहाँ पर आपको नई व पुरानी हजारों फ्री में मूवी देखने के लिए मिल जाएगी यहाँ आपको अपना इन्टरनेट डाटा भी खर्च करने की जरुरत नहीं है क्योंकि हॉटस्टार पर बिना डाउनलोड किये किसी भी मूवी को देख सकते है.
मूवी देखने के लिए कुछ और भी लीगल मोबाइल ऐप्स और साइटें है जिनके माध्यम से आप बहुत सी मूवी फ्री में देख सकते है जिसमे Amazon Prime Video और Zee5 भी है और Netflix भी एक लीगल साईट है जिसके जरिये बहुत सी मूवी ऑनलाइन देख सकते है.
तो आज के बाद आप किसी भी मूवी पायरेटेड साईट का यूज़ करके किसी भी मूवी को ना देखे और यदि आपको मूवी देखनी ही है तो बताई गई लीगल साईट का इस्तेमाल कर सकते है.
उमीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया है की Movieshippo का इस्तेमाल किये बिना भी किस साईट या ऐप का यूज़ करके किसी भी मूवी को आसानी से कैसे देखा जा सकता है इसकी पूरी जानकारी दी है और में आपको एक बार फिर से परामर्श देता हूँ की आप किसी भी पायरेसी करने वाली Movies Downloading साईट का यूज़ ना करे ऐसा करना और करवाना दोनों ही भारतीय कानून के तहत दण्डनीय अपराध है. और हम किसी भी गैर क़ानूनी तरीके से चल रही वेबसाइटों का समर्थन नहीं करते है ऐसी साईटों से हमेशा दूर रहे और मूवी देखने का सही रास्ता चुनें.
इसे भी पढ़े:
MoviesHippo से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसे जानना काफी जरुरी है जैसा की आपको पहले भी बताया गया है की यह एक Pirated Movie Downloading Website है इसका मूवी देखने या उसे डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कभी भी नहीं करना चाहिए.
-
क्या Movieshippo से मूवीज डाउनलोड करनी चाहिए?
नहीं, यह एक पायरेटेड साईट है जो ओनर की परमिशन के बिना मूवीज को डाउनलोड करने का एक्सेस देती है और मूवी को लीक करती है.
-
Movieshippo Site Illegal है या नहीं?
हाँ मूवीजहिप्पो एक गैर क़ानूनी तरीके से चल रही मूवी पायरेटेड साईट है. इसलिए Movieshippo या इस तरह की किसी भी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से दूर रहे और मूवी देखने के लिए लीगल साईट का इस्तेमाल करे.