जगुआर किस देश की कंपनी है – Jaguar Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है जगुआर किस देश की कंपनी है और जगुआर कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Jaguar Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

जगुआर किस देश की कंपनी है

Jaguar इंग्लैंड की कंपनी है. यह लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी है. इसके संस्थापक विलियम ल्योंस और विलियम वाल्म्सली है. और ये इंग्लैंड के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 4 सितंबर 1922 को ब्लैकपूल, इंग्लैंड से की थी. Jaguar कंपनी का मुख्यालय Coventry, United Kingdom में है इस कंपनी के सीईओ Ralf Speth हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. जगुआर कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर William Lyons और William Walmsley है इन्होंने जगुआर कंपनी की शुरुआत 4 सितंबर 1922 में इंग्लैंड से की थी.

  2. Jaguar कहाँ की कंपनी है?

    जगुआर इंग्लैंड की लक्ज़री वाहन निर्माता कंपनी है.

  3. जगुआर का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Jaguar का हेडक्वार्टर इंग्लैंड के Coventry में है.

  4. Jaguar के सीईओ कौन है?

    जगुआर कंपनी के सीईओ Ralf Speth हैं.

यह भी पढ़े:

एचटीसी किस देश की कंपनी है

इंटेक्स किस देश की कंपनी है

READ  ऑडी किस देश की कंपनी है - Audi Car Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment