आईटीसी किस देश की कंपनी है – ITC Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है आईटीसी किस देश की कंपनी है और आईटीसी कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप ITC Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

आईटीसी किस देश की कंपनी है

ITC भारत की कंपनी है. यह तम्बांकू की जानी मानी कंपनी है इसके अलावा आईटीसी के होटल भी चलते है. इसके ओनर Sanjiv Puri है. और ये भारत के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 24 अगस्त 1910 को कोलकाता, भारत से की थी. ITC कंपनी का मुख्यालय Kolkata, West Bengal, India में है इस कंपनी के सीईओ संजीव पुरी हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. आईटीसी कंपनी के मालिक कौन है?

    इसके मालिक Sanjiv Puri है इस आईटीसी कंपनी की शुरुआत 24 अगस्त 1910 में कोलकाता से की थी.

  2. ITC कहाँ की कंपनी है?

    आईटीसी भारत की तम्बाकू उत्पादन कंपनी है.

  3. आईटीसी का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    ITC का हेडक्वार्टर भारत के कोलकाता में है.

  4. ITC के सीईओ कौन है?

    आईटीसी कंपनी के सीईओ Sanjiv Puri हैं.

यह भी पढ़े:

इंटेक्स किस देश की कंपनी है

आईबॉल किस देश की कंपनी है

READ  होंडा किस देश की कंपनी है - Honda Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment