देखिये Indore Mandi Lahsun Ka Bhav क्या है और लहसुन खाने के क्या फायदे है. वैसे आप सब जानते ही है की लहसुन एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसका उपयोग खाने के लिए किया जाता है. इसे खाने के कई तरीके हो सकते है ज्यादातर लोग लहसुन को मिर्च मसाले के साथ सब्जी में डालते है. और काफी लोग इसकी डेली एक या दो कली सीधे ही चबाकर खा जाते है.
लहसुन का उपयोग स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. इससे शरीर की अनेकों बीमारियाँ दूर होती है और शरीर को फुर्तीला बनाये रखने में सहायक होता है. यदि परुषों के लिए बात करे तो इनके लिए काफी गुणकारी होता है. तो अब बात कर लेते है इंदौर मंडी में इस समय लहसुन का क्या रेट चल रहा है.
Indore Mandi Lahsun Ka Bhav
इंदौर मंडी में लहसुन का ताजा भाव 2100 से 2900 रुपए प्रति क्विंटल है. वैसे आये दिन Lahsun ka rate कम या ज्यादा होता रहता है. परन्तु पिछले कुछ दिनों से इसके भाव में कुछ ज्यादा अंतर देखने के लिए नहीं मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की लहसुन को इंग्लिश में Garlic कहते है.
फसल | रेट प्रति क्विंटल |
---|---|
Garlic Mandi Bhav Indore | Rs. 2100-2900 |
आशा है की अब आपको Indore Mandi Lahsun Ka Bhav की सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी और लहसुन के फायदे क्या क्या है. लहसुन एक गुणकारी पौधा है और यह जमीन के निचे तैयार होता है. यदि इसका उपयोग सब्जी में किया जाये तो सब्जी का टेस्ट काफी हद तक बढ़ा देता है. जिसके कारण हमारे देश में लहसुन की खेती काफी ज्यादा की जाती है.
ये भी देखें:-