देखिए भारत में ईद कब है और ईद-उल-फितर का त्यौहार क्यों मनाया जाता है. इसके अलावा इस देश में ईद चांद कब दिखाई देगा. अगर आप India Me Eid Kab Hai सिंपल भाषा में देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है. क्योंकि यहां आपको इस त्यौहार की तारीख और वार से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है.
भारत में ईद कब है
भारत में ईद उल फितर 22 अप्रैल 2023 को मनाया जा रहा है. क्योंकि Eid UL Fitr रात्रि को चांद दिखाई देने के बाद अगली सुबह को ईद मनाया जाता है तो India में 21 अप्रैल को चाँद दिखाई दिया है.
ईद से जुड़े सवाल:-
-
इंडिया में ईद उल फितर कब है?
India में ईद उल फितर अप्रैल महीने की 22 तारीख को है.
-
भारत में ईद का चांद कब दिखेगा?
Bharat में ईद चाँद 21 अप्रैल 2023 को दिखाई देगा.
ये भी देखें:-