एचटीसी किस देश की कंपनी है – HTC Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है एचटीसी किस देश की कंपनी है और एचटीसी कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप HTC Mobile Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

एचटीसी किस देश की कंपनी है

HTC ताइवान की कंपनी है. यह इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट व मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी है. इसके संस्थापक Cher Wang, H. T. Cho और Peter Chou है. और ये ताइवान के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 15 मई 1997 को ताओयुआन, ताईवान से की थी. HTC कंपनी का मुख्यालय Taoyuan City, Taiwan में है इस कंपनी के सीईओ Cher Wang हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. एचटीसी कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Cher Wang, H. T. Cho और Peter Chou है इन्होंने एचटीसी कंपनी की शुरुआत 15 मई 1997 में ताओयुआन, ताईवान से की थी.

  2. HTC कहाँ की कंपनी है?

    एचटीसी ताइवान की मोबाइल फ़ोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान बनाने वाली कंपनी है.

  3. एचटीसी का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    HTC का हेडक्वार्टर ताइवान के ताओयुआन में है.

  4. HTC के सीईओ कौन है?

    एचटीसी कंपनी के सीईओ Cher Wang हैं.

यह भी पढ़े:

हॉटस्टार किस देश का ऐप है

हॉनर किस देश की कंपनी है

READ  जेसीबी किस देश की कंपनी है - JCB Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment