how to earn money online in india 2020 – work from home
ऑनलाइन काम करके कितना कमाया जा सकता है ये तो आपको आगे पता चलेगा लेकिन अभी के लिए आपको बता दूँ की ऑनलाइन काम करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है |
अगर आप इसे एक बिज़नेस के purpose से लेते है और पूरी मेहनत से काम करते है तो ऑनलाइन काम करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है |
ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है | और जिनमे से सबसे पोपुलर है blogging.
ब्लॉग्गिंग एक ऐसा method है जिसकी सहायता से आप बहुत जल्दी success हो सकते है अगर शुरू में थोड़ी मेहनत कर लेते है |
इसमें आपको पोस्ट/आर्टिकल लिखना होता है जिसमे लोगों को कुछ भी find करने में सहायता करता है |
यह पोस्ट आप अपने interest के अनुसार किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है |
Table of Contents
how to start a blog 2020
blog शुरू करने के लिए आपको 3 चीजों की जरुरत पड़ेगी जिसमे से ( 1 ) Topic ( 2 ) Domain ( 3 ) Hosting
आइये अब इन तीनो के बारे में समझते है | टॉपिक क्या है – टॉपिक वह है जिसके बारे में आप अपनी ब्लॉग बनाते है यानि जिस भी प्रकार की जानकारी आप देना चाहते है अपनी ब्लॉग के माध्यम से
यह टॉपिक कुछ भी हो सकता है जैसे – इन्टरनेट के बारे में बताना अपने ब्लॉग के जरिये , नौकरी की जानकारी देना , रिजल्ट की जानकारी देना ,
किसी भी subject के बारे में बताना या फिर खाना बनाने से सबंधित कोई ब्लॉग बनाना इसे टॉपिक choose करना कहते है |
किसी भी टॉपिक को चुनने से पहले यह देख ले की उस टॉपिक पर क्या आप अच्छी पोस्ट लिख सकते है या नहीं जो भी टॉपिक आप चुनते है उसमे आपको interest होना चाहिए ताकि आप मन लगा कर लिख सके |
दूसरा है डोमेन – डोमेन एक आपकी ब्लॉग का नाम होगा जो सिर्फ आपका ही होगा उसे खरीदने के बाद एक बार आप उसे खरीद लेते है तो उसके बाद उसका पूरा access सिर्फ आपके पास ही होगा |
डोमेन जैसे – amazon , flipkart हो गया इसी तरह आप भी एक ऐसा डोमेन या नाम खरीद सकते है जो की सिर्फ आपका ही होगा |
Earn money online india 2020
डोमेन खरीदते टाइम ध्यान रखे जिस भी टॉपिक पर आप ब्लॉग या पोस्ट लिखने वाले है उसी के related ही अपना डोमेन नाम ले ताकि गूगल में जल्दी रैंक हो सके | गूगल को समझने में कोई दिक्कत ना हो समझने में |
अभी आपको शायद कुछ समझ में ना आ रहा हो लेकिन इसे पूरा पढ़े उसके बाद आप बिलकुल आसानी से अपनी ब्लॉग बना सकते है और अच्छे पैसे कमाने भी शुरू कर सकते है |
तीसरे नंबर पर आती है होस्टिंग – जहाँ पर आपके डाटा को स्टोर किया जायेगा यानिकी आपकी ब्लॉग या डोमेन को एक होस्टिंग सर्वर पर होस्ट करना होता है | आप जो भी डोमेन नाम खरीदते है उसको होस्टिंग के साथ जोड़ना होता है |
How to create a blog
ब्लॉग को कैसे बनाया जाता है टॉपिक कैसे चुनना है और डोमेन कैसे खरीद सकते है. Hostgator से होस्टिंग कैसे ख़रीदे इसकी पूरी जानकारी पढ़ सकते है, यहाँ पर आपके सारे सवाल के जबाब मिल जायेंगे और आप अपनी एक अच्छी ब्लॉग भी शुरू कर पाएंगे.
अब बात आती है की ब्लॉग से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो आप किसी भी जॉब या बिज़नेस से कई गुना ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है |
मैंने personally ब्लॉग से बहुत पैसा कमाया है और में बहुत से ऐसे अच्छे अछे ब्लॉगर को जानता भी हूँ जो आज घर बैठे ब्लॉग से लाखों रुपए कमा रहे है |
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें संपर्क भी कर सकते है और अगर आप एक अच्छी ब्लॉग बनवाना चाहते है तो भी हमें संपर्क कर सकते है |
हमारा ईमेल पता – [email protected] और हमारे बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखें
नमस्ते दोस्तों में देवी वर्मा, जो की एक बी.कॉम Graduate हूँ मुझे टेक्निकल जानकारी और इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में लोगों को जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है. आप हमें फॉलो करते रहें हम आपको ऑनलाइन के बारे में नई नई जानकारी देते रहेंगे.
Team Devi Verma