एक अच्छी होस्टिंग आपकी ब्लॉग या वेबसाइट को जल्दी रैंक करवाने में हेल्प करता है, इसलिए आपको एक अच्छी होस्टिंग खरीदनी चाहिए बहुत से लोगो के मन में यह सवाल था की Hostinger की होस्टिंग खरीदनी चाहिए या नहीं इसलिए मैंने Hostinger इंडिया रिव्यु में किया है.
Hostinger पिछले कुछ दिनों से काफी पोपुलर हो रहा है और इसे बड़े बड़े ब्लॉगर और You-Tuber द्वारा भी इसको काफी ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है. इसलिए लिए बहुत से ब्लॉगर इनकी होस्टिंग खरदीना चाहते है. लेकिन होस्टिंग खरीदने से पहले हर ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर के मन में एक सवाल हमेशा ही आता है. की उसकी होस्टिंग और सर्विस कैसी होगी इसलिए में इसकी होस्टिंग खरदीने में और decision लेने में हेल्प करूँगा.
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक होने में होस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए होस्टिंग खरीदने से पहले आपको बहुत सी चीजो को ध्यान में रखकर होस्टिंग खरीदनी चाहिए.
Contents
Hostinger इंडिया रिव्यु
होस्टिंगेर कई सालों से इन्टरनेट पर होस्टिंग की सर्विस प्रदान कर रहा है. इसमें आपको UK, USA, Brazil, Netherland, Singapore, India, Indonesia, Lithuania की Server Location मिल जाती है. जो एक इंडिया यूजर के लिए काफी अच्छा है.
अगर इनकी सपोर्ट की बात करे तो इसमें आपको 24×7 कस्टमर चैट सपोर्ट मिल जाती है. कुछ होस्टिंग कंपनी में फ़ोन सुपोर्ट अवेलेबल होती है लेकिन इसमें आपको फ़ोन कॉल की सपोर्ट नही मिलती है.
यदि आपको इसकी होस्टिंग 30 दिनों के भीतर अच्छी नहीं लगती है या आपको इसमें कोई प्रॉब्लम लगती है तो इसको cancel कर सकते है. और अपनी पूरी मनी रिफंड ले सकते है. जो की एक अच्छी बात है.
इसमें चैट सपोर्ट काफी अच्छी मिल जाती है और किसी भी टेक्निकल इशू को जल्दी resolve करने में इनकी टीम हेल करती है. यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप 24×7 कभी भी टेक्निकल टीम को संपर्क कर सकते है.
Hostinger India Full Review
अब बात आती है स्पीड की हर ब्लॉगर अपनी ब्लॉग के लिए एक अच्छी स्पीड और 99.9 का अपटाइम चाहता है. और हर वेबसाइट ओनर अपनी वेबसाइट को every time लाइव रखना चाहता है. इसलिए Hostinger की सर्वर स्पीड कितनी अच्छी है. इसकी बात करते है.
अगर इसकी स्पीड की बात करे तो यदि आप Beginner है या आप एक नई ब्लॉग या वेबसाइट सेटअप कर रहे है. तो Hostinger आपके लिए बेस्ट आप्शन होगा क्योंकि इसकी स्पीड और अपटाइम काफी अच्छा होता है.
अन्य होस्टिंग की वजाय अगर आप Hostinger की होस्टिंग लेते है तो इसमें आपको डाउन टाइम देखने को बहुत कम मिलता है इसमें ना के बराबर डाउन टाइम है. इसलिए आप एक अच्छी होस्टिंग तलाश रहे है तो होस्टिंगेर सबसे अच्छा आप्शन है.
Hostinger Hosting Plans and Recommended
इसलिए बहुत बड़े बड़े ब्लॉगर इनकी होस्टिंग को Suggest भी करते है और प्रमोट भी करते है. इसके होस्टिंग प्लान निचे देख सकते है. जो प्लान आपको अच्छा लगे वह प्लान आप अपनी जरुरत के अनुसार खरीद सकते है.

इसमें आपको शेयर्ड होस्टिंग के लिए तीन प्लान मिलते है, वेबसाइट की जरुरत के अनुसार आप प्लान चुन सकते है. जैसे जैसे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में ट्रैफिक increase होते है. वैसे वैसे अपने प्लान को अपग्रेड कर सकते है.
जिस वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है वह VPS होस्टिंग या Dedicated Server ले सकते है, जो High ट्रैफिक को भी easily Handle कर सकता है. 4-5 लाख मंथली visitors के लिए VPS सर्वर काफी रहता है. यदि आपका ट्रैफिक इससे भी ज्यादा हो जाता है तो आप डेडिकेटेड सर्वर के लिए जा सकते है.
यदि आपको हमारा Hostinger इंडिया रिव्यु में अच्छा लगा हो तो इसे सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और ट्विटर पर शेयर करे.