गूगल आये दिन कुछ नया ही मार्किट में लेकर आता रहता है, हाल ही में गूगल ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Task Mate है. इस पोस्ट में जानेंगे की Google task mate kya hai और यह कैसे काम करेगा.
वैसे भी इन्टरनेट पर गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट और सर्विस है, और गूगल एक दुनिया की बहुत बड़ी कम्पनी है, जिसमे दुनिया भर में लाखों लोग काम करते है. यह एक अमेरिकन कंपनी है.
अब बात करते है Google Task Mate के बारे में इसको अभी Beta Version में लॉन्च किया गया है. गूगल मेट में काम करके हर कोई अच्छा पैसा कमा सकता है.
Table of Contents
Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye
Task Mate में आपको काम करने के लिए इसकी ऐप इनस्टॉल करना होगा और इसमें एक अकाउंट बनना होगा अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Google Task Mate Invitation Code की जरुरत पड़ेगी जो आपको किसी पहले ज्वाइन किये हुए व्यक्ति से मिल जायेगा.
टास्क मेट के Invitation कोड की जानकारी के लिए आप हमारे Telegram Group को ज्वाइन कर सकते है. जहाँ आपको इसकी बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और साथ में गूगल से पैसे कमाने के बारे में बहुत सारे तरीके बताता रहता हूँ. ज्वाइन करने के लिए बिलकुल निचे आपको इसका लिंक मिल जायेगा.
Google Task Mate App
टास्क मेट में अकाउंट बनाने के बाद गूगल आपको कुछ टास्क देगा जिसे आपको पूरा करना होगा किसी भी टास्क को आप चुन सकते है और जो आपको अच्छा लगे उस टास्क पर काम कर सकते है.

काम पूरा होने के बाद गूगल इसको approved करेगा और आपको इसका पैसा आपके अकाउंट में भेज देगा इसके लिए आपको इसमें अकाउंट सबंधित जानकारी इसमें भरनी होगी.
इसे सिंपल आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. डायरेक्ट Google Task Mate को यहाँ से download कर सकते है. और इसमें अकाउंट बना सकते है.
नमस्ते दोस्तों में देवी वर्मा, जो की एक बी.कॉम Graduate हूँ मुझे टेक्निकल जानकारी और इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में लोगों को जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है. आप हमें फॉलो करते रहें हम आपको ऑनलाइन के बारे में नई नई जानकारी देते रहेंगे.
Team Devi Verma
Informative article. Thank you