Google se paise kaise kamaye 2020 – adsense se paise kaise kamaye
क्या आप भी चाहते की आपके पास भी घर बैठे गूगल से पैसे आये आज दुनिया में बहुत लोग घर बैठकर गूगल से लाखों रुपए कमा रहे है.
वैसे तो गूगल के आलावा और भी बहुत सारे तरीके है जिनकी मदद से आप घर बैठे काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है.

शुरू में आप गूगल adsense से शुरुआत कर सकते है | क्योंकि गूगल से पैसे कमाना सबसे अच्छा और आसान तरीका है.
जैसे जैसे आप ऑनलाइन काम करना शुरू करेंगे और आपको जैसे जैसे ऑनलाइन के बारे में पता लगना शुरू होगा वैसे वैसे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आपके सामने आयेंगे.
गूगल पर आप एक बार अच्छे से काम कर लेते है तो इसमें आपको पैसा आता रहेगा जब आप काम ना भी कर रहे होंगे तब भी आपको गूगल पैसा देता रहेगा.
Table of Contents
Online paise kaise kamaye website
यह मान लीजिये की यह अब आपका पक्का बिज़नेस शुरू हो गया अब आप अगर कुछ टाइम काम करना बंद भी कर देंगे तब भी पैसा आता रहेगा.
इसमें गर्मी सर्दी , ठण्डी बरसात का कोई झंझट नहीं होता जब चाहे तब काम कर सकते है और जब मन करे तब छुटी कर सकते है .
इसमें आपका कोई बॉस नहीं होगा जो भी है वो सब कुछ आप ही है.
गूगल एक अमेरिका बेस कंपनी है | जो की 1996 में शुरू हुई थी इसके founder Larry Page और Sergey Brin है | और इसके CEO – sunder pichai है जो की एक indian person है.
अब बात आती है की गूगल से पैसे कैसे कमाए 2020 तो गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन आज आपको सबसे लोकप्रिय तरीका बताऊंगा जिससे आप बहुत जल्दी और आसानी से पैसे कमाने शुरू कर सकते है.
Adsense Se Paise Kaise Kamaye 2020
Google se paise kaise kamaye: दुनिया में और भारत में सबसे लोकप्रिय गूगल से पैसे कमाने का तरीका है adsense जिसकी सहायता से आप बिलकुल आसानी से पैसे कमाने शुरू कर सकते है |
इसमें पैसे कमाने के दो तरीके है youtube और blog
Youtube se paise kaise kamaye 2020
Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको एक youtube चैनल बनाना होगा यह आप बिलकुल सिंपल बना सकते है. youtube पर चैनल बनाना आज लगभग सभी को आता होगा.
इसके लिए आपको एक टॉपिक choose करना होगा यानि जिस भी टॉपिक में आप interest रखते है और जिस बारे में आप अच्छा बोल सकते है उस टॉपिक पर विडियो बनाये और youtube पर अपलोड करे.
Youtube से पैसे कमाना एक सिंपल और आसान तरीका है जिसकी सहायता से आप बहुत जल्दी पैसे कमाने शुरू कर सकते है.
यदि आप बोलने में असमर्थ है कैमरे के सामने ढंग से बोल नहीं पाते या अपना चेहरा दिखाना नहीं चाहते है तो आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में जा सकते है.
Blogging se paise kaise kamaye 2020
ब्लॉग से पैसे कमाना youtube से कहीं आसान है क्योंकि की इसमें आपको ना तो अपना चेहरा दिखाने की जरुरत और ना ही आपको अच्छा बोलने की जरुरत है.
बस आपको थोड़ा अच्छा लिखना आना चाहिए. एक बार आपने अपनी ब्लॉग सेटअप कर ली उसके बाद आपको बस डेली 1 या 2 महीने तक सिर्फ एक – एक पोस्ट डालनी है.
उसके बाद आप हफ्ते दस दिन में भी डाल सकते है उसके बाद आपको अपनी ब्लॉग के seo पर ध्यान देना है और आपकी कमाई होनी शुरू हो जाएगी.
यह कमाई हर दिन एक 1 हजार भी हो सकती है और 1 लाख भी हो सकती है. क्योंकि ब्लॉग्गिंग में बहुत potential है इसलिए आप ब्लॉग बनाकर या ब्लॉग बनवाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है. और अपना करियर अच्छा बना सकते है.
ब्लॉग कैसे बनाये – यहाँ से पढ़कर आप एक अच्छी और successful ब्लॉग बना सकते है.
अगर आप एक अच्छी ब्लॉग बनवाना चाहते है. और ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो हमें संपर्क करे हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी सहायता की जाएगी और आपको एक अच्छी और ज्यादा कमाई वाली ब्लॉग बना कर दी जाएगी.
हमारे बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
नमस्ते दोस्तों में देवी वर्मा, जो की एक बी.कॉम Graduate हूँ मुझे टेक्निकल जानकारी और इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में लोगों को जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है. आप हमें फॉलो करते रहें हम आपको ऑनलाइन के बारे में नई नई जानकारी देते रहेंगे.
Team Devi Verma