डैल किस देश की कंपनी है – Dell Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है डैल किस देश की कंपनी है और डैल कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Dell Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

डैल किस देश की कंपनी है

Dell अमेरिका की कंपनी है. यह टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर निर्माता कंपनी है. इसके संस्थापक Michael S. Dell है और ये अमेरिका के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 1 फरवरी 1984 को ऑस्टिन, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. Dell कंपनी का मुख्यालय Round Rock, Texas, United States में है इस कंपनी के सीईओ Michael S. Dell हैं.

dell kaha ki company hai

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. डैल कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Michael S. Dell है इन्होंने डैल कंपनी की शुरुआत 1 फरवरी 1984 में संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी.

  2. Dell कहाँ की कंपनी है?

    डैल अमेरिका की टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर निर्माता कंपनी है.

  3. डैल का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Dell का हेडक्वार्टर अमेरिका में है.

  4. Dell के सीईओ कौन है?

    डैल कंपनी के सीईओ Michael S. Dell हैं.

यह भी पढ़े:

डाबर किस देश की कंपनी है

कोविशील्ड किस देश की वैक्सीन है

READ  लक्मे किस देश की कंपनी है - Lakme Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment