Coupon Code Kya Hota Hai – कूपन कोड क्या है

Promo कोड क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे और Coupon Code Kya Hota Hai आज इस लेख में इस बारे में डिटेल में बात करेंगे और आपको बताएँगे की इसका इस्तेमाल कहाँ किया जाता है.

वैसे तो प्रोमो कोड का इस्तेमाल काफी समय से किया जाता है और लोगों को इसका फायदा भी मिलता है. कूपन कोड का लगभग हर कंपनी अपने कस्टमर को देती है चाहे वह छोटी कंपनी हो या फिर बड़ी कंपनी हो.

कभी कभी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए डिस्काउंट ऑफर निकालती है जिसमे एक कोड generate किया जाता है.

फिर उस कोड को अपने कस्टमर तक शेयर किया जाता है Promo code को अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए कुछ कंपनी किसी बड़े ब्लॉगर या एफिलिएट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का सहारा लेती है तो कुछ कंपनी विज्ञापन की सहायता से अपने कस्टमर तक कूपन को पहुँचाती है.

ज्यादातर इसका इस्तेमाल कस्टमर को लुभाने के लिए किया जाता है क्योंकि साधारण समय में किसी प्रोडक्ट या सर्विस का मूल्य अगर 50 रुपए है तो अगर कंपनी को ऑफर या sale चलानी होती है तो उसके लिए कंपनी इसका सहारा लेती है.

जिससे कंपनी की बिक्री में इजाफा होता है और बहुत कम समय में अच्छी सेल कर लेती है अब कंपनी क्या करती है 50 रुपए के प्रोडक्ट को 40 रुपए में sale करती है तो कंपनी उसका मूल्य वही रखती है लेकिन 10 रुपए का एक code generate करती है यानि एक कोड बनाती है और कोई व्यक्ति उस कोड का use करता है तो उसको 10 रुपए का डिस्काउंट तुरंत मिल जाता है.

Coupon Code Kya Hota Hai – प्रोमो कूपन कोड कैसा होता है

प्रोमो कोड और कूपन कोड दोनों एक ही होता है कुछ लोग इसे Promo code बोल देते है और कुछ लोग इसे Coupon code बोलते है लेकिन मतलब दोनों का एक ही होता है दोनों ही डिस्काउंट के लिए use होता है.

कूपन कोड हर कम्पनी के अनुसार अलग अलग होता है हर कंपनी अपनी मनपसंद कूपन बनाती है वह अपनी कंपनी या वेबसाइट के नाम से भी बना सकती है और या फिर जितने का डिस्काउंट देना होता है उस नाम से भी बना लेती है.

यह पूरा उस कंपनी पर depend करता है की वो किस नाम से कूपन बनाये कूपन देखने में – जैसे amz10, deals25, offercode, monsoon, summer ऐसे होते है ये डिस्काउंट कूपन.

हर कंपनी इन्हें use करने के लिए अपनी वेबसाइट में या ऐप में एक box देती है जहाँ आप इसे use कर सकते है.

हर कंपनी समय समय पर नए नए कूपन देती है जिससे उनकी सेल में बढ़ोतरी होती है अब आपको पता चल चूका है की Coupon Code Kya Hota Hai और इससे कस्टमर को कुछ परसेंट का डिस्काउंट मिल जाता है ताकि पुराने कस्टमर साथ जुड़े रहे और नए कस्टमर अधिक से अधिक जुड़ सके.

Leave a Comment