ऑडी किस देश की कंपनी है – Audi Car Kis Desh Ki Company Hai

आईये जानते है ऑडी किस देश की कंपनी है और ऑडी कार कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Audi Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

ऑडी किस देश की कंपनी है

Audi जर्मनी की कंपनी है. जो लक्ज़री कार और अन्य वाहन बनाती है इसके संस्थापक August Horch है और ये जर्मनी के इंजिनियर व व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 16 जुलाई 1909 को जर्मनी से की थी. Audi कंपनी का मुख्यालय Ingolstadt, Germany में है इस कंपनी के सीईओ Balbir Singh Dhillon हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें

  1. ऑडी कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर August Horch है इन्होंने ऑडी कंपनी की शुरुआत 16 जुलाई 1909 को जर्मनी से की थी.

  2. Audi कहाँ की कंपनी है?

    ऑडी जर्मनी की कार निर्माता कंपनी है.

  3. ऑडी का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    Audi का हेडक्वार्टर जर्मनी में है.

  4. Audi इंडिया के सीईओ कौन है?

    ऑडी कंपनी के सीईओ Balbir Singh Dhillon हैं.

यह भी पढ़े:

एडिडास किस देश की कंपनी है

असुस किस देश की कंपनी है

READ  फ्रूटी किस देश की कंपनी है - Frooti Kis Desh Ki Company Hai

Leave a Comment